Watch: जेम्स एंडरसन के परिवार ने उनके अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत में बजाई घंटी
वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे जेम्स एंडरसन के परिवार ने घंटी बजाकर मैच शुरू होने की औपचारिक घोषणा की।
James Anderson के अंतिम टेस्ट में उनके परिवार ने घंटी बजाकर मैच की शुरूआत की।
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) बुधवार 10 जुलाई को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज एंडरसन का संन्यास लेना टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत होने जैसा है।
लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन एक खास पल देखने को मिला, जब जेम्स एंडरसन के परिवार ने घंटी बजाकर मैच के शुरू होने का संकेत दिया। लॉर्ड्स पवेलियन के बॉलर्स बार के बाहर स्थित यह घंटी टेस्ट क्रिकेट में एक परंपरा बन गई है।
यहाँ देखें वीडियो:
Special moments this morning 🥰🔔#EnglandCricket | @Jimmy9 pic.twitter.com/zEatqbhphq
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
एंडरसन का संन्यास इंग्लिश क्रिकेट में एक युग का अंत है। 2002 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद से, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना सिक्का जमाया है और साथ ही साथ टी20 लीग की शुरूआत और उसका विकास भी देखा है। अपने 188वां टेस्ट खेल रहे दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में अपने नाम 700 विकेट दर्ज किए हैं।
1000 अन्तर्राष्ट्रीय विकेट पूरे करने से मात्र 13 विकेट दूर हैं James Anderson
जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 987 विकेट चटकाए हैं। उन्हें 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज और तीसरे क्रिकेटर बनने के लिए मात्र 13 विकेट की आवश्यकता। अपने अंतिम टेस्ट में 9 विकेट लेने पर भी वह शेन वॉर्न के 708 विकेटों को पीछे छोड़ देंगे, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया है फैसला
मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, जिससे एंडरसन को अपने विकेटों की संख्या में इज़ाफा करने का तुरंत मौका मिला है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 24 ओवरों का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। इस दौरान, गस एटकिंसन को 2 और कप्तान बेन स्टोक्स को 1 विकेट मिला है। जिम्मी एंडरसन ने 7 ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला है।