Team India New Coach
Team India New Coach: साल 2015 के बाद से भारतीय टीम में कई सारे नए नए कोच रखे गए. उस लिस्ट में अनिल कुंबले,राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री जैसे बड़े दिग्गज शामिल रहें. 2015 तक भारतीय टीम के कोच डंकन फ्लेचर थे, जिन्होंने भारतीय टीम के साथ काफी लंबा समय व्यतीत किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच से इस्तीफा दे दिया.
उसके बाद से भारतीय टीम में नये कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम सामने आ रहा था. अभी मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर को चुना गया है और आने वाले कुछ सालों तक ये भारतीय टीम के साथ लगातार जुड़े रहेंगे. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें हैं कि हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए वों 5 बदलाव क्या-क्या कर सकते हैं.
Team India New Coach: टीम से जुड़े हर फैसले पर हक

पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम को कप्तानों ने अपने मनमुताबिक संभाला है और इसके चलते टीम में कई खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जाते थे और कई खिलाड़ियों को मौका ही नही मिला पता था. अभी हाल ही में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को विश्व चैंपियन बनाया. द्रविड़ ने मैदान की सारी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के उपर छोड़ दिया था और इससे पहले रवि शास्त्री भी विराट कोहली की कप्तानी में कभी दखलंदाजी नही करते थे.
मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा अब टीम से जुड़ी हुई हर एक फैसले पर मेरा भी उतना ही हक़ होगा जीतना की टीम के खिलाड़ियों और कप्तान का रहता है. टीम को साथ मिलकर काम करना होगा.
Team India New Coach: अटैकिंग अप्रोच

अभी तक भारतीय टीम में जीतने भी कोच आए थे लगभग सभी शांत स्वभाव के थे और इसीलिए भारतीय टीम बहुत ही शांत रहती थी. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी भारतीय टीम बेहद सरल स्वभाव से खेल रही थी. लेकिन हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के आने से भारतीय टीम में एक नया जोश और आक्रामकता देखने को मिल सकती है क्यूंकि गंभीर खुद भी आक्रामक स्वभाव के खिलाड़ी हैं ऐसे में गंभीर के आने के बाद से टीम में इस प्रकार का परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
Team India New Coach: जैसा फ़ॉर्मेट वैसा टीम

गंभीर का हेड कोच के रूप में आना भारतीय टीम के लिए एक नया अवसर है नई नई चीजें सीखने का और भारतीय टीम अब आगे के कुछ साल गंभीर के साथ बहुत ही गंभीरता से खेलती नजर आएगी. इसके पहले भारतीय टीम ज्यादातर एक ही कप्तान के साथ रणनीति बनाने में विश्वास रखती थी.
महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास केर बाद से उनकी जगह विराट कोहली ने कुछ सालों तक टीम की जिम्मेदारी संभाली. उसके बाद से रोहित शर्मा को तीनों फ़ॉर्मेट के लिए कप्तान बना दिया गया. टी20 इंटरनेशनल से सन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दिखाई देते रहेंगे ये पहले ही राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था.
Team India New Coach: युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा

गौतम गंभीर ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर विश्वास जताते हैं. इस समय भारतीय टीम बदलाव के तौर से गुजर रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनते ही भारतीय टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने एक साथ इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कह दिया. हेड ल्कोच से राहुल द्रविड़ ने भी सन्यास लिया. ऐसे में जहाँ हर जगह बदलाव हो रहा है तो गंभीर आने वाले मुकाबलों के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने की बात कर रहे हैं.
Team India New Coach: खिलाड़ियों को मिलेंगे मौके
भारतीय टीम में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है. अभी तक कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें अपने मौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. गौतम गंभीर के टीम में आने से अब खिलाड़ियों के काबिलियत को देखकर उन्हें खेलने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे. गौतम गंभीर अपने निजी जीवन में भी शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति है और वें अपने मुखरता से बात करने के लिए जाने जाते हैं.
1 Comment
Pingback: EURO CUP 2024: नीदरलैंड और इंग्लैंड भिड़ेंगे सेमीफाइनल में,