WCPL 2024: बारबाडोस रॉयल्स ने फाइनल मुकाबले में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब, हेली मैथ्यूज बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

बारबाडोस रॉयल्स वीमेन ने लगातार दूसरी बार वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।

WCPL 2024: Barbados Royals Women won the title by defeating Trinbago Knight Riders Women in the final

वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल (WCPL 2024 Final) मुकाबला गुरूवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार) को बारबाडोस रॉयल्स वीमेन (Barbados Royals Women) और त्रिनबैगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders Women) वीमेन के बीच त्रिनिदाद के तरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। ,इस मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की और तीसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में आलिया एलिन () ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जबकि कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने भी अहम भूमिका निभाई।

Aaliyah Alleyne Wicket Celebration in the WCPL 2024 Final
Aaliyah-Alleyne Wicket Celebration in the WCPL_2024 Final

ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल

फाइनल मुकाबले के बारे में अधिक बात करें तो, बारबाडोस रॉयल्स वीमेन (BRW) की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और त्रिनबैगो नाइट राइडर्स वीमेन (TKRW) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनबैगो नाइट राइडर्स वीमेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाए औए विपक्षी टीम के सामने मात्र 94 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में उतरी बारबाडोस रॉयल्स धीमी गति से रन बनाए और नियमित अंतराल पर विकेट भी खोती रही, लेकिन उन्होंने 15 ओवरों में ही इस टारगेट को चेज कर लिया और 4 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान चमारी अटापट्टू ने 47 गेंदों पर 39 रनों का सबसे बड़ा योगदान दिया।

बारबाडोस रॉयल्स की बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

Aaliyah Alleyne MOM in WCPL 2024 Final
Aaliyah_Alleyne, MOM in WCPL_2024 Final

बारबाडोस रॉयल्स की ओर से आलिया एलिन () ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते त्रिनबैगो नाइट राइडर्स बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। एलिन ने 4 ओवरों के स्पेल में 21 रन खर्च करते हुए 4 कीमती विकेट चटकाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज जैनिलिया ग्लास्गो, शिखा पांडे, चेडियन नेशन और ज़ैदा जेम्स के विकेट शामिल रहे। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hayley Matthews बनीं WCPL 2024 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Hayley Matthews, POTM in WCPL 2024
Hayley Matthews, POTM in WCPL_2024

बारबाडोस रॉयल्स की कप्तान एवं आलराउंडर हेली मैथ्यूज ने वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी दोनों विभागों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पर और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहीं।

मैथ्यूज ने वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में 5 मैचों में बल्लेबाजी 49.0 की औसत और 102.08 की स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए, जिसमें 67* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 2 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा, उन्होंने 5 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 7.81 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 4/16 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल रहा। इस दौरान उनकी इकोनॉमी मात्र 4.25 की रही।

बारबाडोस रॉयल्स वीमेन ने लगातार दूसरी बार जीता वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग का खिताब

हेली मैथ्यूज की कप्तानी वाली बारबाडोस रॉयल्स वीमेन ने वीमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग के सभी तीनों सीजन का फाइनल खेला है, जिसमें उन्होंने लगातार दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की है। WCPL 2022 के फाइनल में उन्हें त्रिनबैगो नाइट राइडर्स वीमेन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2023 के फाइनल में उन्हें गयाना अमेजन वॉरियर्स वीमेन के खिलाफ जीत मिली थी।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More