West Indies And South Africa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान

West Indies And South Africa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इन तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 23 मई से होगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी ब्रैंडन किंग करेंगे।

West Indies And South Africa : अब जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाने वाला है। तो तभी इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ही वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुवात 23 मई से होगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20I सीरीज के लिए अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। क्यूँकि इस मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के कई सारे प्लेयर्स अभी आईपीएल 2024 को खेलने में ही व्यस्त है। अब इसी को लेकर वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपने आईपीएल स्टार्स की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम की कमान ब्रैंडन किंग को सौंपी है।

इस समय वेस्टइंडीज टीम के 7 खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलने में व्यस्त है। इस खिलाडियों में निकोलस पूरन, शाई होप, रोवमैन पॉवेल का नाम भी शामिल है। वहीँ इन सभी खिलाडियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि अगर अल्जारी जोसेफ और शेरफेन रदरफोर्ड की फ्रेंचाइजी इस बार आईपीएल 2024 के फाइनल में नहीं पहुँच पायेगी तो इन दोनों का नाम इस स्क्वॉड में शामिल हो सकता है।

सम्बंधित खबरें

वहीँ क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शाई होप और निकोलस पूरन इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया है। वहीँ ये दोनों खिलाड़ी अब 27 मई को ही त्रिनिदाद में अपनी टीम के स्क्वॉड से जुड़ेंगे। वहीँ अब वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने बताया है कि हम सब ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से कभी भी एक टीम के रूप में एक साथ नहीं खेला है। लेकिन फिर भी हमनें अभी हाल ही में एंटीगुआ में अच्छी ट्रेनिंग की है।

अब हम केवल आईपीएल से लौटने वाले खिलाडियों को इकठ्ठा करके और इस विश्व कप में जाने वाली टीम में कुछ मोमेंटम बनाना चाहते है। जिससे हमारी टीम इस घर पर होने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाये। और हमारी टीम इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का एलान :- ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, अलिक अथानाजे, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, काइले मेयर्स, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।

ये भी पढ़ें: 19 साल के लंबे करियर के बाद सुनिल छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, 6 जून को खेलेंगे अपना आखिरी मैच

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More