IPL 2024: क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ेंगे?, ट्रेड विंडो का है विकल्प
गौरतलब है कि ट्रेड विंडो के तहत आईपीएल में किसी फ्रैंचाइज के लिए खेल रहे खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है।
बीते मंगलवार यानी 19 दिसंबर 2023 को आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन हो चुका है। इसके बाद अब आईपीएल में भाग लेने वाली सभी दस टीमें अगले साल होने वाले सीजन के लिए तैयार हो चुकी हैं और अपने-अपने स्क्वॉड को भी तैयार कर चुकी हैं। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि अब सभी टीमों को उनके टीम के खिलाड़ी मिल चुके हैं। अब इसके बाद आज से ट्रेड विंडो खुल गया है। माना जा रहा है कि ऐसे में कुछ खिलाड़ी किसी अन्य टीम का भी चयन कर सकते हैं।
रोहित शर्मा करेंगे दूसरी टीम का रुख?
गौरतलब है कि ट्रेड विंडो के तहत आईपीएल में किसी फ्रैंचाइज के लिए खेल रहे खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। लेकिन इसके लिए टीम की भी मंजूरी अनिवार्य होती है। हाल में ही रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस में नए कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना गया था। इसके बाद सोशल मीडिया में खबर फैलने लगी कि रोहित शर्मा किसी अन्य टीम का रुख कर सकते हैं। लेकिन ऑक्शन वाले दिन मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने इस बात को साफ कर दिया कि ये सब खबरें अफवाह हैं। हांलाकि अब तक इस मामले में रोहित शर्मा का बयान नहीं आया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रोहित शर्मा किसी अन्य टीम का रुख करेंगे या फिर मुंबई इंडियंस के साथ ही 2024 में दिखाई देंगे।
इस साल के ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनलोल्ड रहे तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिनको आईपीएल की फ्रैंयाइजी ने भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। खबरों के मुताबिक इस साल का आईपीएल 22 मार्च से शुरु हो सकता है। अब ऐसे में अभी से फैंस के बीच आईपीएल 2024 के बेताबी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: पान वाले का बेटा बना करोड़पति, मिली बेस प्राइज से 29 गुना ज्यादा रकम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।