Womens Asia Cup 2024, INDW vs BANW Semi Final
वीमेंस एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया वीमेन और बांग्लादेश वीमेन (INDW vs BANW Semi Final) के बीच दाम्बुला के रणगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया वीमेन को 54 गेंदें शेष रहते हुए 10 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इंडिया वीमेन की इस जीत में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh) और स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) की शानदार गेंदबाजी की बड़ी भूमिका रही।

इंडिया वीमेन ने इस जीत के साथ वीमेंस एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वह लगातार 9वीं बार फाइनल खेलने जा रही है। बता दें कि, भारतीय महिला टीम ने अब तक वीमेंस एशिया कप के सभी संस्करणों में फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 8 में से 7 फाइनल में जीत हासिल की है, जबकि एक बार उन्हें बांग्लादेश वीमेन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 80/8 का ही स्कोर बना सकी बांग्लादेश वीमेन

दाम्बुला में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश वीमेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश वीमेन टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 80 रन बना सकी और विपक्षी टीम के सामने 81 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा।
उनकी ओर से कप्तान निगर सुल्ताना ने 51 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 32 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन वह इस मैच में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उनके अलावा, सिर्फ शोरना अख्तर (18 गेंदों पर 19* रन) ही डबल डिजिट स्कोर बनाने में कामयाब रहीं, जबकि अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गईं।
इस मैच में इंडिया वीमेन की गेंदबाजी बेहद ही शानदार रही। उनकी ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे अच्छा स्पेल फेंका। ठाकुर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 10 रन खर्च करते हुए ऊपरी क्रम के 3 बल्लेबाजों का विकेट लिया। उनके अलावा, राधा यादव ने भी 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहीं, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन खर्च किए। दीप्ति शर्मा (1/14) और पूजा वास्त्रकर (1/25) को भी सफलता हासिल हुई। हालांकि, तनुजा कुंवर (0/16) को कोई सफलता नहीं मिली।
11 ओवरों में 10 विकेट से जीती इंडिया वीमेंस टीम

81 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया वीमेंस टीम ने 11.0 ओवरों में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर 9 चयके और 1 छक्के की मदद से 55* रन बनाया, जबकि शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 26* रन बनाया।
रेणुका सिंह बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

इंडिया वीमेन की मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने 4 ओवरों मात्र 10 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। ठाकुर के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कब होगा वीमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला?
वीमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। भारत ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहां उनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम से होगा। वीमेंस एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच श्रीलंका वीमेन और पाकिस्तान वीमेन के बीच खेला जाएगा।