Venkatesh Iyer Joines Lancashire County Team
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस प्रदर्शन के बाद अब उन्हें काउंटी क्रिकेट के लिए लंकाशायर काउंटी टीम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिस टीम से उनके KKR के साथी खिलाड़ी फिल साल्ट (Phil Salt) भी खेलते हैं।
बता दें कि, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) मौजूदा इंग्लैंड वनडे कप 2024 (England One Day Cup 2024) और काउंटी चैंपियनशिप के दो राउंड के लिए लंकाशायर काउंटी टीम से जुड़ गए हैं। वह 28 जुलाई, रविवार को केंट के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी मुकाबले में उनके लिए वनडे कप में डेब्यू कर सकते हैं।
Phil Salt की सिफारिश पर लंकाशायर काउंटी टीम में शामिल हुए वेंकटेश अय्यर | Venkatesh Iyer Joines Lancashire County Team

वेंकटेश अय्यर को लंकाशायर काउंटी टीम में उनके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथी फिल साल्ट की सिफारिश पर शामिल किया गया है। बता दें कि, साल्ट आईपीएल 2024 में KKR का हिस्सा थे, जहाँ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
हालांकि, प्लेऑफ से पहले ही साल्ट को वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा था, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने क्वालिफायर 1 और फाइनल दोनों मैच में अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था। साल्ट ने अय्यर की काबिलियत को देखते हुए अपनी काउंटी टीम से उनकी सिफारिश की थी।
गौरतलब हो कि, बाएँ हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर लंकाशायर काउंटी टीम के साथ 5 सप्ताह तक जुड़े रहेंगे। इसके बाद वह भारत के घरेलू सीजन के पहले मैच, दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए भारत वापस आ जाएंगे, जिसकी शुरूआत 05 सितंबर से हो रही है।
“युवा टीम में अनुभव जोड़ेंगे वेंकटेश” – मार्क चिल्टन

लंकाशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मार्क चिल्टन ने कहा, “यह एक ऐसी डील है जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की है। वेंकटेश वन-डे कप के दौरान युवा टीम में अनुभव जोड़ेंगे, साथ ही मध्य-क्रम में एक विस्फोटक बल्लेबाजी और एक तेज गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करेंगे, जिससे हम गेंदबाजी करा सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वह अगस्त के अंत में सरे और हैम्पशायर के खिलाफ होने वाले हमारे दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे और हमें सलेक्शन के लिए एक और हाई क्वालिटी वाला विदेशी विकल्प प्रदान करेंगे।”

अय्यर ने आईपीएल 2021 के दौरान टॉप ऑर्डर बैट्समैन के रूप में अपना नाम बनाया, जब केकेआर ने यूएई में खेले गए दूसरे लेग में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाया थी। उन्होंने यूएई लेग में अपना आईपीएल डेब्यू भी किया था और उसी प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने कुछ ही महीनों बाद भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया।
अय्यर एक आक्रामक बल्लेबाज होने के अलावा तेज गेंदबाजी का भी एक उपयोगी विकल्प प्रदान करते हैं। इसका कारण यह है कि वह कई चोटों से पूरी तरह उबर चुके हैं, जिसके चलते पिछले साल तक वह केवल बल्लेबाज के रूप में ही खेल पाए थे।
“पहली बार काउंटी खेलने को लेकर उत्साहित हूँ” – वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इंग्लिश परिस्थितियों में लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने को अपने लिए फायदेमंद बताया।
अय्यर ने एक बयान में कहा, “मैं इंग्लैंड जाने और अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका मिलने से बेहद उत्साहित हूं। लंकाशायर एक बहुत ही ऐतिहासिक काउंटी है, जिसका अपने क्लब में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने का लंबा इतिहास रहा है।”
उन्होंने आगे कहा,“इंग्लिश परिस्थितियों में वनडे और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने कौशल का परीक्षण करना वास्तव में मेरे खेल के लिए फायदेमंद होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं फैंस का मनोरंजन कर पाऊंगा और इस गर्मी में लंकाशायर टीम के अपने साथियों को दोनों प्रारूपों में अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद कर पाऊंगा।”
बाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने 32 फर्स्ट-क्लास पारियों में 37.73 की औसत से 1132 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाजी से 15 विकेट भी लिए हैं।

अय्यर ने लिस्ट- ए क्रिकेट में 40 पारियों में 101.95 की स्ट्राइक रेट से 1458 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। यह भी बता दें कि, उन्होंने जनवरी 2022 में भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
Venkatesh Iyer Joines Lancashire County Team