वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MIW) ने यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) को 6 विकेट से मात देकर एक और अहम जीत दर्ज की। इस मैच में हैली मैथ्यूज ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि अमेलिया केर ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके। इस जीत ने मुंबई की प्लेऑफ की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज़ की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी। वोल ने 33 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 55 और हैरिस ने 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर, जॉर्जिया वोल ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, उनकी पारी के दौरान रनगति ज्यादा तेज नहीं रही, जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर ने मचाई तबाही
यूपी वॉरियर्स की पारी के बीच में मुंबई इंडियंस की स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी की और मेजबान टीम की बल्लेबाजी क्रम को ढहा दिया। केर ने 4 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके। शुरुआत में वह थोड़ी महँगी साबित हुईं, लकिन बाद में उनकी सटीक लाइन-लेंथ के आगे यूपी के बल्लेबाज टिक नहीं सके।
केर ने किरण नावगिरे, दिनेश वृंदा, शिनेल हेनरी, कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टन को पवेलियन की राह दिखाई। ये सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मैच का रूख बदलने की क्षमता रखती हैं, लेकिन वह उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकीं।
उनके अलावा, हैली मैथ्यूज ने भी गेंदबाजी में योगदान देते हुए 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत यूपी वॉरियर्स निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 150/9 का स्कोर खड़ा कर सकी।
हैली मैथ्यूज ने तूफानी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को दिलाई एकतरफ़ा जीत
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ऑलराउंडर अमेलिया केर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद हैली मैथ्यूज ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
मैथ्यूज ने महज 46 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने मुंबई इंडियंस को आसान जीत की ओर अग्रसर किया। मैथ्यूज ने नेट सिवर-ब्रंट के साथ मिलकर 72 रनों की शानदार साझेदारी की। सिवर-ब्रंट ने भी 28 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 37 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन मुंबई की रनगति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अंत में, अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 9 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी।
हेली मैथ्यूज बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में भले ही अमेलिया केर के 5-विकेट हॉल के चलते यूपी वॉरियर्ज़ की ज्यादा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन हेली मैथ्यूज का गेंद और बल्ले दोनों से योगदान भी काफी अहम रहा। उनकी तेज पारी ने MIW को नेट रन रेट बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई। इसीलिए, मैथ्यूज को उनकी 2/25 के बॉलिंग स्पेल और 46 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची मुंबई इंडियंस
इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस अब अंक तालिका में 8 अंकों और 0.267 के नेट रन रेट के साथ तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि गुजरात जायंट्स तीसरे पर खिसक गई है। इसके अलावा, यूपी वॉरियर्ज़ 7 मैचों में 4 अंकों और -0.785 के साथ पांचवें यानी अंतिम स्थान पर है।
MIW को अपना अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स के खिलाफ 10 मार्च को मुंबई में और UPW को इस सीजन का अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCBW) के खिलाफ 08 मार्च को लखनऊ में खेलना है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।