Ashleigh Gardner Named Gujarat Giants Captain: 14 फरवरी से शुरू होने पहले WPL 2025 से पहले गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम के नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को कप्तान बना दिया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी बेथ मूनी संभाल रही थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर ध्यान देंगी।
जायंट्स की कप्तानी मिलने के बाद एश्ले गार्डनर ने कहा, “गुजरात जायंट्स की अगुआई करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम के साथ मेरा सफर शानदार रहा है और अब इसे अगले स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है। हमारी टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैं सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती हूँ।”

गौरतलब हो कि, गार्डनर पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहीं हैं। उन्होंने हाल ही में वीमेंस एशेज टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए, जिसमें दूसरी पारी में 4 विकेट भी शामिल थे। इसके अलावा, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा।
हालांकि, चोट के चलते वह टी20 सीरीज से बाहर हो गई थीं, लेकिन वह उससे पहले WBBL 2024 में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए 16 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी की ताकत साबित कर चुकी थीं।
हेड कोच माइकल क्लिंगर ने की Ashleigh Gardner की तारीफ

गुजरात जायंट्स के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने एश्ले गार्डनर की तारीफ करते हुए कहा, “वह मैदान पर हमेशा आक्रामक और फोकस्ड नजर आती हैं। उनकी गेम की समझ शानदार है और वह अपनी लीडरशिप से टीम को प्रेरित करेंगी। हमें भरोसा है कि वह हमें बेहतरीन नतीजे दिलाएंगी।”
बता दें कि, गार्डनर पिछले दो साल से गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं। WPL 2023 में, जब मूनी चोटिल हो गई थीं, तब उन्होंने कप्तान की भूमिका निभाई थी। अब टीम ने उन्हें फुल-टाइम कप्तान बनाने का फैसला किया है।
टीम मैनेजमेंट में भी हुए बदलाव

इस बार गुजरात जायंट्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ में भी कई बदलाव किए हैं। पहले असिस्टेंट कोच रहे नूशिन अल खादीर और मेंटर मिताली राज अब टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह डेनियल मार्श को बैटिंग कोच और अनुभवी प्रवीण तांबे को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है।
यह भी बता दें कि, गार्डनर इस समय ICC की ODI रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं, जबकि मूनी T20I की टॉप बल्लेबाज हैं। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और WPL 2025 में भी गुजरात जायंट्स के लिए अहम भूमिका निभाएंगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।