Wriddhiman Saha: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि वह इस रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे। उनकी उम्र इस समय 40 साल की हो गई है। उन्होंने (Wriddhiman Saha) साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी दी है। इसके अलावा वह (Wriddhiman Saha) साल 2021 से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। इसके अलावा इस बार वह आईपीएल 2025 में ही हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा इस बार हम सूत्रों की मानें तो उन्होंने (Wriddhiman Saha) मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम ही नहीं भेजा है।
Wriddhiman Saha ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी :-
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, “क्रिकेट में एक प्यारे सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा।

इस बीच मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। अब मैं (Wriddhiman Saha) संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलूंगा। तभी तो मेरे इस क्रिकेट के अविश्वसनीय सफर में हिस्सा रहने वाले सभी लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं। चलिए इस सीजन को हम और यादगार बनाएं।” इसके अलावा वह साल 2007 से बंगाल के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा वह साल 2022 में त्रिपुरा चले गए थे।

तब दो साल तक त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करने के बाद वह साल 2024 में एक आखिरी बार बंगाल के लिए खेलने वापस आए है। वहीं अभी इस जारी रणजी ट्रॉफी सीजन के तीन में से वह दो राउंड खेल चुके हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले राउंड में वह यूपी के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। जबकि तीसरे राउंड में केरल के खिलाफ टीम की एकमात्र पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
Wriddhiman Saha का क्रिकेट करियर :-
भारत के लिए रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 1353 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने तीन शतक भी लगाए है। जबकि उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे मैच भी खेले है। इन मुकाबलों में उन्होंने 41 रन भी बनाए है।

वहीं अगर हम फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 138 मैच में 7013 और लिस्ट ए में 116 मैच में 3072 रन बनाए। इसके अलावा साल 2011 और साल 2022 में वह खेलते हुए आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल के फाइनल में शतक लगाने वाले साहा पहले बल्लेबाज हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने कुल 170 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 2934 रन भी निकले है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।