Argentina vs Ecuador, Copa America 2024 Quarterfinal: कोपा अमेरिका 2024 के क्वार्टरफ़ाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि इस मुकाबले में लियोनेल मेस्सी पेनल्टी शूटआउट में चूक गए थे।
Copa America 2024 Quarterfinal आज जब यह क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुआ तो पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। क्यूंकि इस मुकाबले में आज अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी चोट से उबरने के बाद मैदान पर उतरे थे और इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम की कमान संभाल रहे थे।

Copa America 2024 Quarterfinal इस मुकाबले के 35 वें मिनट में मेस्सी के बेहतरीन कॉर्नर किक को एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने फ्लिक किया, जिन्होंने लिसेंड्रो मार्टिनेज को शक्तिशाली हेडर से गोल करते हुए अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी। क्यूंकि इस मुकाबले में बने रहने के लिए इक्वाडोर ने काफी आक्रामक तरीके से वापसी की थी।

Copa America 2024 Quarterfinal इस मुकाबले में इक्वाडोर के कप्तान एनर वालेंसिया ने पेनल्टी स्पॉट से गोल करने की कोशिश की लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। इससे उनकी टीम इस मुकाबले में बराबरी पर आने से चूक गई। इसके बाद खेल के स्टॉपेज टाइम में इक्वाडोर के लिए केविन रोड्रिगेज ने गोल करके अपनी टीम को 1-1 से बराबर कर दिया। अब खेल पेनल्टी शूटआउट में चला गया था।
Copa America 2024 Quarterfinal पेनल्टी शूटआउट :-
Copa America 2024 Quarterfinal इसके बाद शूटआउट में अर्जेंटीना के लिए पहला शूटआउट करने आए कप्तान मेस्सी। लेकिन मेस्सी की यह किक क्रॉसबार से टकरा गई। जिससे गोल नहीं हो सका था। लेकिन इसी के साथ इस मुकाबले में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज एक हीरो बनकर उभरे। क्यूंकि उन्होंने इक्वाडोर की पेनल्टी किक के दौरान दो महत्वपूर्ण बचाव किए थे।
Copa America 2024 Quarterfinal इस मुकाबले में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज द्वारा किए गए बचाव ने ही अर्जेंटीना की जीत का मार्ग तैयार किया था। इसके बाद अंत में अर्जेंटीना के निकोलस ओटामेंडी ने निर्णायक पेनल्टी से गोल करके अपनी टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

Copa America 2024 Quarterfinal अब इस कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को वेनेजुएला और कनाडा के बीच होने मुकाबले के विजेता से भिड़ना पड़ेगा। अब कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की इस जीत ने उनकी चैंपियनशिप खिताब को जीतने के लिए काफी मजबूत दावेदार बना दिया है। इसी के साथ अब कप्तान मेस्सी अपनी टीम को उस गौरव शाली क्षण की और आगे ले जा रहे है।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने नियुक्त किया नया कोच, इससे पहले इस टीम के लिए कर चुके हैं काम