Cristiano Ronaldo to be honored by UEFA as all time top goalscorer during Champions League draw ceremony
39 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को गुरुवार को मोनाको में आयोजित होने वाले UEFA चैंपियंस लीग ड्रॉ समारोह (Champions League Draw Ceremony) में एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुर्तगाली खिलाड़ी टॉप क्लब प्रतियोगिता चैंपियंस लीग के लिए आल टाइम टॉप गोल स्कोरर (All Time Top Goalscorer) के रूप में सम्मानित होंगे।

बता दें कि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान समय में सऊदी प्रो लीग में अल नासर के लिए खेलते हैं। सऊदी फुटबॉल क्लब ने जनवरी 2023 में उनके साथ ढाई साल के लिए 200 मिलियन प्रतिवर्ष की डील साइन की थी। हालाँकि, इससे पहले रोनाल्डो यूरोप की टॉप फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मेड्रिड और जुवेंटस के लिए खेल चुके हैं।
चैंपियंस लीग इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो के नाम चैंपियन लीग इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। 39 वर्षीय फॉरवर्ड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस के लिए खेलते हुए चैंपियंस लीग में 183 मैचों में 140 गोल किए। उनकी इस उपलब्धि के लिए यूएएफए उन्हें चैंपियंस लीग ड्रॉ समारोह में आल टाइम टॉप गोल स्कोरर के रूप में सम्मानित करेगी।
UEFA अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन ने की रोनाल्डो की तारीफ
चैंपियंस लीग ड्रॉ से पहले यूएएफए अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरिन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर तारीफ की है। उन्होंने रोनाल्डो की क्वालिटी बताते हुए सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को उन्हें फॉलो करने की भी सलाह दी।
एलेक्जेंडर सेफरिन ने कहा:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो UEFA चैंपियंस लीग के सबसे चमकते सितारों में से एक हैं। उनकी असाधारण गोल-स्कोरिंग उपलब्धियाँ समय की कसौटी पर खरी उतरने के लिए किस्मत में हैं। उनकी व्यावसायिकता, कार्य नैतिकता, समर्पण और सबसे भव्य मंच पर चमकने की क्षमता ऐसे गुण हैं, जिनका अनुकरण हर जगह के फुटबॉल खिलाड़ियों को करना चाहिए।

बता दें कि, रोनाल्डो ने अपने करियर में 18 सालों तक अलग-अलग टॉप यूरोपीय फुटबॉल क्लबों की ओर से खेला। इस दौरान, वह सात अलग-अलग सीजन में टॉप गोल स्कोरर भी रहे, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड के 2007/08 के अभियान से लेकर 2017/18 में रियल मैड्रिड की जीत तक शामिल हैं।
रोनाल्डो के नाम सबसे लंबे समय तक चैंपियंस लीग में गोल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने जून 2017 से अप्रैल 2018 तक लगातार 11 मैचों में कम से कम एक गोल जरुर किए हैं। इसके अलावा, उन्नेहों आठ चैंपियंस लीग हैट्रिक भी बनाई हैं। इतना ही नहीं, वह 130 मैचों में 212 गोल के साथ पुरुष अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।