Football: रियाल मैड्रिड ने जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, कोच कार्लो एंसेलोटी ने बनाया रिकॉर्ड
Football: रियाल मैड्रिड ने मैक्सिको की टीम पचुका को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

Football: रियाल मैड्रिड ने मैक्सिको की टीम पचुका को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल (Football) टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। इसके चलते हुए अब कार्लो एंसेलोटी इस क्लब के इतिहास में सर्वाधिक ट्राफियां जीतने वाले कोच भी बन गए।

रियाल मैड्रिड की टीम ने एंसेलोटी के कोच रहते हुए अपना 15वां (Football) खिताब जीता है। तभी तो उन्होंने अब मिगुएल मुनोज़ को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। क्यूंकि मिगुएल मुनोज़ ने साल 1960 और 70 के दशक में स्पेन के इस क्लब का कोच रहते हुए 14 (Football) खिताब जीते थे।
Football मैच जीतने के बाद कोच का बयान :-
रियाल मैड्रिड की टीम द्वारा इस मुकाबले को जीतने के बाद कोच एंसेलोटी ने कहा कि, “मैं इस (Football) जीत से बहुत खुश हूं। हमारी इस टूर्नामेंट में शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन हमने इसका अंत अच्छा किया।’’

इस खिताबी मुकाबले में टीम के खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे, रोड्रिगो और विनीसियस जूनियर ने एक-एक (Football) गोल किया। जिसके चलते हुए अब रियाल मैड्रिड चार खिताबों के साथ प्रतियोगिता में सबसे सफल क्लब बन गया। रियाल मैड्रिड की इस टीम ने इससे पहले साल 1960, 1998 और 2002 में भी यह टूर्नामेंट जीता था।
इंग्लिश लीग कप के सेमीफाइनल में आर्सेनल, लिवरपूल और न्यूकैसल :-
इस टूर्नामेंट में आर्सेनल, न्यूकैसल और लिवरपूल ने अपने-अपने मैच जीतकर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल (Football) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

इसके अलावा गेब्रियल जीसस की हैट्रिक की मदद से आर्सेनल ने क्रिस्टल पैलेस को 3-2 से हराकर 2021-22 सत्र के बाद पहली बार इस (Football) टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया।जबकि लिवरपूल ने साउथेम्प्टन को 2-1 से हारकर अपने खिताब का बचाव करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

लिवरपूल की तरफ से पहले हाफ में डार्विन नुनेज़ और हार्वे इलियट ने गोल किए। वहीं न्यूकैसल ने इटली के मिडफील्डर सैंड्रो टोनाली के पहले हाफ के दो गोल की बदौलत ब्रेंटफोर्ड को 3-1 से हराया और तीन सत्र में दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्यूंकि वह साल 2023 में लीग कप फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड से हार गया था। इसके अलावा एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम की टीमों के बीच खेला जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।