माना जा रहा है आज भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप के दौरान टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है। इस दौरान भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है। इस पर बात करते हुए भारत के पूर्व फुटबॉलर व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि इंडियन फुटबॉल टीम के पास कतर में टूर्नामेंट के ग्रुप में दुनिया की 25वीं रैंकिंग की टीम को हैरान करने के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप बी में खिताब के दावेदार ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया को एक साथ रखा गया है।
हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हैरान करने वाली टीम- बाईचुंग भूटिया
बाईचुंग भूटिया ने PTI के साथ बात करते हुए बताया कि, “आप कुछ नहीं कह सकते हैं। अगर भारत कल अच्छा नतीजा हासिल कर लेता है तो मुझे किसी भी प्रकार की हैरानी नहीं होगी। मेरा मतलब है कि हमारे पास उन्हें हैरान करने वाली टीम है। आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया अब एक दशक पहले जैसी ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं है। हमने भी बतौर टीम प्रगति की है। हां, यह काफी मुश्किल होगा। लेकिन इस टीम के लिए अच्छा नतीजा हासिल करना असंभव काम नहीं है।”

इसके बाद पूर्व कप्तान भूटिया से पूछा गया कि क्या भारत टूर्नामेंट के राउंड 16 में पहुंच सकता है या नहीं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, पहले तो हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निपटना होगा। अगर हम उनके खिलाफ अच्छा नतीजा हासिल कर लेते हैं तो कौन जानता है। बता दें, भारत के कोच इगोर स्टिमक अच्छी तहर से जानते है कि टीम ऑस्ट्रेलिया मैदान पर कितनी मजबूत है। यहीं कारण है कि उन्होंने शनिवार को होने वाले एएफसी एशियाई कप के शुरूआती मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अच्छी तरह से सलाह दी। उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों को बताया कि गोल रोकने के लिए रक्षात्मक एकजुटता कैसे बनाए रखें। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2011 के चरण में भारतीय टीम 4-0 के बड़े अंतर से मात दी थी।
ये भी पढ़ें: रॉक ने इस वजह से रिंग में की है वापसी, पूर्व दिग्गज ने दिया बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Cricket Board Chairman will change in Bangladesh after 12 years, elections to be held in 2025