France vs Spain Euro Cup 2024
France vs Spain Euro Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त होने के बाद अब सभी फैंस का ध्यान यूरो कप पर लगा हुआ है यूरो कप 2024 अब अपने आखिरी चरण पर है अब देखना ये होगा कि इसका फाइनल मुकाबला कौन सी टीम जीतती है सेमीफाइनल के मुकाबले में स्पेन ने फ़्रांस की टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में एंट्री ली है.

France vs Spain Euro Cup 2024: 12 साल पहले आखिरी बार पहुंची थी फाइनल में
यूरो कप 2024 अब आखिरी चरण पर पहुँच चुका है मंगलवार की देर रात स्पेन और फ़्रांस के बीच जबरजस्त मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया.

इस मुकाबलें में स्पेन ने फ़्रांस पर 2-1 से जीत दर्ज की और इसी के साथ 12 साल बाद यूरो कप के फाइनल में पहुँचने में कामयाब हुई. स्पेन की जीत के हीरो लेमाइन यामल और दानी ओल्मो रहें. जिन्होंने फ़्रांस के मजबूत रक्षा क्रम को तोड़ते हुए स्पेन को फाइनल में पहुँचने में अहम भूमिका निभाई. वहीं फ़्रांस के अटैक को रोकने में स्पेन कामयाब रहा.आज से करीब 12 साल पहले स्पेन ने इटली को हराकर फाइनल में पहुंची थी.
France vs Spain Euro Cup 2024: यामल और दानी ओल्मो रहें मैच के हीरो
मुकाबला शुरू होने से पहले ही स्पेन को कमजोर माना जा रहा था और फ़्रांस का मुकाबला जीतने के ज्यादा चांस दिख रहा था. फ़्रांस के सामने स्पेन की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही और मैच के शुरूआती समय में स्पेन ने गोल करने के कई अवसर बनाए लेकिन एक भी गोल करने में सफलता नही मिली. मैच के 9वें मिनट में फ़्रांस के कप्तान एम्बाप्पे के पास पर कोलो मुआनी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

मैच के 21वें मिनट में स्पेन की तरफ से 16 साल के खिलाड़ी लेमाइन यामल ने पहला गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके ठीक 4 मिनट बाद यानि मैच के 25वें मिनट में डेनी ओल्मो ने दूसरा गोल दागते हुए स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया. मुकाबले के दूसरे हाफ में कोई भी गोल नही हुआ और स्पेन ने इस मुकाबले को जीतकर 12 साल के लंबे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
2 Comments
Pingback: IND vs ZIM 3rd T20: टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों की
Pingback: Euro Cup History: इतिहास से लेकर वर्तमान तक, किस टीम ने जीता