India vs Maldives Football: भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम ने मालदीव की फुटबॉल टीम को 3-0 से हरा हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम को खेल के 35वें मिनट में राहुल भेके ने शानदार हेडर के जरिए पहला गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद खेल के 66वें मिनट में भी भारतीय टीम के लिए लिस्टन कोलाको ने हेडर के जरिए एक और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद फिर अपने सन्यास से वापसी करते हुए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने खेल के 76वें मिनट में हेडर के जरिए ही बहुप्रतीक्षित गोल कर दिया। इसके चलते हुए भारतीय फुटबॉल टीम ने इस मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया।
भारतीय फुटबॉल टीम ने मालदीव फुटबॉल टीम को 3-0 से हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच शिलांग में खेला गया था। वहीं इस मैच में अपने सन्यास से वापसी करते हुए पहला मुकाबला खेलने उतरे कप्तान सुनील छेत्री ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई। इस मैच में भारतीय टीम को खेल के 35वें मिनट में राहुल भेके ने शानदार हेडर के जरिए पहला गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद खेल के 66वें मिनट में भी भारतीय टीम के लिए लिस्टन कोलाको ने हेडर के जरिए एक और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद फिर अपने सन्यास से वापसी करते हुए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने खेल के 76वें मिनट में हेडर के जरिए ही बहुप्रतीक्षित गोल कर दिया। इसके चलते हुए भारतीय फुटबॉल टीम ने इस मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया।
छेत्री ने किया अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल :-
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पिछले साल मई में ही सन्यास ले लिया था। लेकिन अभी हाल ही में अपने सन्यास से वापसी करते हुए 40 वर्षीय कप्तान सुनील छेत्री ने इस मैच को काफी यादगार बना दिया। क्यूंकि उन्होंने इस मैच के 76वें मिनट में हेडर के जरिए अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया।

इसी के साथ यह उनका 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल भी था। इससे पहले ही भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री खेल के 47वें मिनट में भी गोल करने के काफी करीब पहुंचे थे। लेकिन उस समय मालदीव के गोलकीपर ने उनका प्रयास विफल कर दिया था। वहीं फिर खेल के 82वें मिनट में मैदान में उनकी जगह खेलने के लिए दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया।
डेढ़ साल बाद जीता भारत पहला मैच :-

भारतीय फुटबॉल टीम की यह करीब डेढ़ साल बाद पहली जीत है। इसके अलावा यह टीम के हेड कोच मानोलो मार्केज के मार्गदर्शन में भी पहली जीत है। क्यूंकि उनको पिछले साल जुलाई में ही टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। वहीं इससे पहले भारतीय टीम को आखिरी जीत 16 नवंबर 2023 को कुवैत सिटी में हुए साल 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफाइंग दौर के मैच में कुवैत के खिलाफ मिली थी।
एएफसी एशियाई कप के क्वालिफायर मैचों पर है भारत की नजर :-
इससे पहले हेड कोच मार्केज के मार्गदर्शन में भारतीय टीम एक मैच हारा और तीन मैच ड्रॉ खेले थे। वहीं भारत का यह मैच एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर के लिए एक ड्रेस रिहर्सल था। जो आगामी 25 मार्च को इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है।

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने इसी महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया था। ताकि भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप के क्वालिफायर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सके। इसकी शुरुआत आगामी 25 मार्च से होने वाली है। इस समय मालदीव विश्व रैंकिंग में 162वें स्थान पर काबिज है। जबकि भारतीय टीम की रैंकिंग 126 है। इसके अलावा शिलांग में यह पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।