Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने अपना अंतिम घरेलु मुकाबला खेला। इस मैच में किलियन एम्बाप्पे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भी उनकी टीम पीएसजी हर गई। इस मैच में उनकी घरेलु टीम पीएसजी को टूलूज के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
हालाँकि इस मैच में फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने खेल के आठवें मिनट में ही गोल करके होनी टीम पीएसजी को शुरुवाती बढ़त दिला दी थी। इस मैच में शुरुवाती बढ़त बन जाने के बावजूद भी पीएसजी की टीम इस मैच को 1-3 से हार गई। इस मैच में हार के बाद ओउस्माने डेम्बेले ने बताया कि इस हार ने हमारी टीम के माहौल को थोड़ा ख़राब जरूर कर दिया है।
क्यूंकि अपने घरेलू मैदान पर अपने प्रशंसकों के सामने इस तरह से हारना हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक जरूर है। बेशक आप एक चैंपियन टीम हो। वहीं अब जब हम इस मैच को हार गए है तो अब हमें इस हार पर पनर्विचार करने की जरुरत है। हाँ अभी पीएसजी के साथ इस स्टार फ्रेंच खिलाडी का सफर अभी ख़त्म नहीं हुआ है।
क्यूंकि अभी तो 2022 फीफा विश्व कप के शीर्ष स्कोरर को अभी फ्रेंच कप के फाइनल में ओलिम्पिक ल्यों का सामना करने से पहले नीस और मेट्ज के खिलाफ अभी लीग में 2 मुकाबलें और खेलने है। जो इसी महीने मई में ही खेले जाने बाकि है। इसके बाद ओउस्माने डेम्बेले ने हमें बताया है कि इस स्टार फ्रेंच खिलाडी ने इस क्लब के लिए बहुत ही कुछ किया है और इस क्लब को बहुत कुछ ही दिया है।
इस स्टार फ्रेंच खिलाडी ने इस क्लब के लिए जो कुछ भी किया है उससे हम सभी काफी खुश है। किलियन एम्बाप्पे इस पीएसजी क्लब में अच्छी तरह से परिपक्व हुए है। किलियन एम्बाप्पे ने इस क्लब से बहुत कुछ हांसिल किया है। किलियन एम्बाप्पे इस क्लब के दिग्गज खिलाडी है। हम सब को उन पर सदा ही गर्व रहेगा।
अब ऐसा माना जा रहा है कि इस 25 वर्षीय स्टार फ्रेंच खिलाडी किलियन एम्बाप्पे ने पहले से ही रियल मैड्रिड के साथ अनुबंध करने का मन बना लिया है। और इस सब की आधिकारिक घोषणा भी 14 जुलाई से जर्मनी में खेले जाने वाले यूरो कप से पहले कर दी जाएगी। इसलिए ही तो रियल मैड्रिड ने अब विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में से एक किलियन एम्बाप्पे के लिए एक बहुत ही विशेष घोषणा की योजना बनाई है।
अब उम्मीद यही लगाई जा रही है कि रियल मैड्रिड चैंपियंस लीग फाइनल के जस्ट बाद ही इसकी घोषणा कर सकता है। क्यूंकि इसके बाद ही 1 जून को रियल मैड्रिड को वेम्बली स्टेडियम में बोरुसिया डॉर्टमुंड से भिड़ना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Football History: कुछ ऐसे हुई थी दुनिया के सबसे मशहूर खेल फुटबॉल की शुरुआत
2 Comments
Pingback: DC vs LSG, IPL 2024: In the 64th match of IPL, Delhi Capitals defeated Lucknow Super Giants by 19 runs.
Pingback: After a long career of 19 years, Sunil Chhetri announced his retirement, will play his last match on June 6