फुटबॉल इस दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाना वाला व सबसे ज्यादा धनी खेल माना जाता है। चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी अपार संपत्ती के मालिक होते हैं। यही कारण है कि आज दुनिया में सबसे ज्यादा धनवान स्पोर्ट्स पर्सन फुटबॉलर ही होते हैं। क्रिकेट या अन्य खेलों की तुलना में फुटबॉलर 10 गुना ज्यादा पैसा कमाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके सामने 5 ऐसे फुटबॉल खिलाड़ियों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो सालाना कमाई के मामले में आगे हैं।
किलियन एंबापे
आप सब को लग रहा होगा कि फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा कमाई रोनाल्डो और मैसी की होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। वर्तमान समय में युवा फुटबॉल खिलाड़ी व 2022 विश्व कप से चर्चा में रहे किलियन एंबापे दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी हर हफ्ते करीब 1.7 मिलियन डॉलर की कमाई करता है। भारतीय रुपये के अनुसार एंबापे 13.7 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
लियोनेल मेसी
लियोनल मैसी फुटबॉल के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक है। दुनियाभर में इनके करोड़ों चाहने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मैसी को बीते साल बार्सिलोना से पेरिस जर्मेन क्लब में शामिल किया गया है। एक रिपोर्ट् के मूताबिक उनकी सालाना कमाई करीब 120 मिलियन डॉलर है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फैंस फुटबॉल के एक युग के रुप में देखते हैं। वर्तमान समय में रोनाल्डो की फैन बेस सबसे ज्यादा मजबूत है। सोशल मीडिया उनके अन्य फुटबॉलर की तुलना में सबसे ज्यादा फैन हैं। रोनाल्डो की सालाना कमाई 100 मिलियन डॉलर के ज्यादा की है।
नेमार
लोकप्रियता के मामले में नेमार को भी किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में कम नहीं आका जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि नेमार इंग्लिश प्रिमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे दाम में ट्रांसफर होने वाले खिलाड़ी हैं। वर्तमान में नेमार की सालाना कमाई 87 मिलियन डॉलर है।
मोहम्मद सालाह
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर लिवरपूल के साथ हाल में ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले मोहम्मद सालाह हैं। सीबीएस स्पोर्ट्स के मूताबिक, सालाह को लिवरपूल की तरफ से तीन साल के लिए 60 मिलियन डॉलर में खरीदा गया है। सालाह हर वर्ष करीब 53 मिलियन डॉलर कमाते हैं।