अब वनडे विश्वकप 2023 को हफ्ते भर से ज्यादा हो गया है। जैसा कि इस साल पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि बहुत सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होने वाले हैं। अब तक विश्वकप 2023 में खेले हुए मैचों में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड भारत-अफगानिस्तान के मैच में टूटे। इस दौरान भारत के कप्तान ने एक के बाद रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया। पहले तो उन्होंने सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए। दूसरा अब वो भारत के विश्वकप में सबसे तेज 63 गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। तीसरा रिकॉर्ड ये कि एकदिवसीय विश्वकप में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और चौथा रिकॉर्ड ये कि किसी स्कोर को चेज करते हुए विश्वकप में सबसे ज्यादा 131 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इन सब में सबसे ज्यादा खास ये था कि रोहित शर्मा ने 7 शतक लगाकर विश्वकप के इतिहास में एक नया किर्तीमान स्थापित कर दिया है। ये रिकॉर्ड तब और ज्यादा खास हो गया जब रोहित ने अपने ही देश के महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन के नाम विश्वकप में छह शतक लगाने का रिकॉर्ड था, जिसे अब रोहित तोड़ चुके हैं। एक तरफ जहां सचिन ने छह शतक लगाने के लिए 41 पारियां ली, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित ने सिर्फ 19 पारियों में 7 शतक जड़ दिए।

विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने रोहित से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, “मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता हूं, अभी वर्ल्ड कप में कई मैच खेले जाने हैं और मैं अपना फोकस बरकरार रखना चाहता हूं। मैं इस पर ध्यान रखता हूं कि टी को मुझसे क्या चाहिए। मुझे पता है कि मैं बतौर सलामी बल्लेबाज मैच में उतरात हूं और यह मेरा काम है कि खास कर जब चेज कर रहे हो तो मैं इस तरह की शुरुआत दूं, जिससे टीम पर दबाव कम हो और वह नार्मल स्थिति में बनी रहे। जब यह काम कर जाता है तो बहुत अच्छा दिखता है पर कई बार ऐसा नहीं होता है, लेकिन मैं चाहता हूं कि इस तरह की पारी खेलता रहूं जिससे विपक्ष पर दबाव बने।”