SAFF U-17 Championship: भारत ने जीता सैफ अंडर-17 का खिताब, बांग्लादेश को 2-0 से हराया
SAFF U-17 Championship: भारत की फुटबॉल टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
SAFF U-17 Championship: भारत की फुटबॉल टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप (SAFF U-17 Championship) का खिताब जीत लिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला चांगलिमथांग स्टेडियम में खेला गया था।
वहीं इस (SAFF U-17 Championship) फाइनल मुकाबले का पहला हाफ बांग्लादेश के खिलाफ भारत के ग्रुप लीग मैच जैसा ही था। इस फाइनल मुकाबले में भारतीत फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने शुरू से ही लगातार हमले किए थे। इसके अलावा बांग्लादेश की फुटबॉल टीम के छह खिलाड़ी डिफेंस में लगे रहे थे।
SAFF U-17 Championship पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ :-
इस बार सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप (SAFF U-17 Championship) के फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी। वहीं जब इस फाइनल मुकाबले का दूसरा हाफ शुरू हुआ तो तब भारत के फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने 58वें मिनट में हेडर से बेहतरीन गोल करके भारत को इस मुकाबले में बढ़त दिला दी।
SAFF U-17 Championship दूसरा गोल खेल के 95वें मिनट में हुआ :-
इसके बाद फिर इस (SAFF U-17 Championship) फाइनल मुकाबले के 95वें मिनट में मोहम्मद अरबाश ने बाएं पैर से शानदार गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया था। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना आक्रामक रुख अपनाया था। लेकिन फिर भी एक ऐसी टीम के खिलाफ गोल करना कभी आसान नहीं होता है जोकि रक्षात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरी हो।
वहीं इस फाइनल (SAFF U-17 Championship) मुकाबले में केवल एक बार ही बांग्लादेश की टीम बॉल को लेकर भारतीय गोल पोस्ट के करीब पहुंची थी। यह ब्रेक पर एक मूव था और गोलमाउथ पर क्रॉस को गोलकीपर सूरज सिंह ने समय रहते रोक दिया। इस मुकाबले में खिलाड़ी एम.डी. अरबाश को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और अहिबाम सूरज सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।