captaincy of Pakistan: बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, अब कौन होगा अगला कप्तान
captaincy of Pakistan: बाबर आजम ने पाकिस्तान की वनडे और टी 20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब उनके बाद वनडे और टी 20 में पाकिस्तान का अगला कप्तान कौन होगा।
captaincy of Pakistan: बाबर आजम ने पाकिस्तान की वनडे और टी 20 की कप्तानी (captaincy of Pakistan) से इस्तीफा दे दिया है। क्यूंकि इस बार हुए टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से ही वह आलोचना का सामना कर रहे थे। अब 1 अक्टूबर की रात को ही बाबर ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट करते हुए अपने पद को छोड़ने की घोषणा भी कर दी है।
उन्होंने लिखा है कि इस पद (captaincy of Pakistan) को छोड़ने के बाद अब वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते है। वहीं अपनी कप्तानी के दौरान उनको मिले सहयोग और समर्थन के लिए उन्होंने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है। उनके इस तरह से पद छोड़ने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान का अगला वाइट बॉल कप्तान कौन होगा। अब इस रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
captaincy of Pakistan मोहम्मद रिजवान :-
बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी (captaincy of Pakistan) छोड़ने के बाद अब पाकिस्तान वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे आगे है। क्यूंकि इस मौजूदा समय में रिजवान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में हैं।
इस समय वह तीनों फॉर्मेट भी खेलते हैं। तभी तो अब उनका नाम बाबर के बाद कप्तानी की दौर में शामिल हुआ है। इसके अलावा रिजवान पीएसएल में मुल्तान सुल्तान की कप्तानी भी करते हैं। मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 102 टी 20 मुकाबले खेले है।
captaincy of Pakistan फखर जमान :-
बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद अब पाकिस्तान वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी के लिए फखर जमान का नाम भी सामने आया है। क्यूंकि इस समय फखर पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। इस समय वह पाकिस्तान के लिए वनडे और टी 20 में नियमित रुप से खेलते हैं।
फखर काफी समय से इस टीम का हिस्सा भी रहे है। तभी तो कई बार उन्होंने कई यादगार पारियां खेलते हुए अपनी टीम को अनेकों बार मुश्किल से भी निकाला है। इस तरह से वह कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है। अभी तक उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 82 वनडे और 92 टी 20 मुकाबले खेले है।
captaincy of Pakistan शादाब खान :-
पाकिस्तान की सफ़ेद बॉल कप्तानी के लिए इस समय एक और नाम सामने आया है। वह नाम है टीम के ऑलराउंडर शादाब खान का। यह बल्लेबाज अभी पाकिस्तान के लिए वनडे और टी 20 फॉर्मेट खेलते हैं। लेकिन अभी तक शादाब ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी नहीं की है। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान घरेलू क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की है।
अभी हाल ही में आयोजित चैंपियंस कप में अपनी टीम को जीत दिलाने वाले शादाब पीएसएल में इस्लामाबाद कलंदर्स को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बना चुके हैं। उनकी यह बात ही अब उनके पक्ष में जाती दिख रही है। इसके चलते ही अब वह पाकिस्तान के अगले कप्तान बन सकते हैं। शादाब ने अभी तक पाकिस्तान टीम के लिए 70 वनडे और 104 टी 20 मुकाबले खेले है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।