UEFA Nations League: यूईएफए नेशंस लीग सेमीफाइनल में स्पेन की टीम ने ने फ्रांस को 5-4 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में स्पेन के लिए युवा खिलाड़ी लामिन यमाल ने दो गोल दागे। इस जीत के बाद अब फाइनल में उनकी पुर्तगाल की टीम से टक्कर होने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच अब रविवार को खेला जाएगा।
स्पेन ने फ्रांस को सेमीफाइनल में हराया :-

इस मैच के 22वें मिनट में निको विलियम्स ने गोल करके अपनी टीम स्पेन को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके तीन मिनट बाद ही मिकेल मेरिनो ने भी टीम के लिए एक और गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके चलते हुए दो गोल की बढ़त के साथ पहला हाफ खत्म हुआ।

इसके बाद दूसरे हाफ में भी स्पेन की टीम ने अपना आक्रमण करना जारी रखा। इसके चलते खेल के 54वें मिनट में लामिन यमाल ने पेनल्टी पर गोल करके स्पेन की बढ़त को 3-0 कर दिया। फिर खेल के 55वें मिनट में चौथा गोल भी स्पेन की टीम ने ही किया। तब ऐसा लग रहा था कि उनका फाइनल का टिकट पक्का हो गया है। लेकिन इसके बाद फ्रांस की टीम ने खेल में ज़बरदस्त वापसी की।

इसके बाद खेल के 59वें मिनट में पेनल्टी पर फ्रांस ने एक गोल कर दिया। लेकिन तभी खेल के 67वें मिनट में यमाल ने अपना दूसरा गोल दागकर स्पेन की बढ़त को फिर से चार गोल का कर दिया। इसके बाद फिर खेल के 79वें मिनट में रियान चेरकी ने फ्रांस के लिए एक और गोल कर दिया। वहीं फिर खेल के 84वें मिनट में डैनी विवियन के आत्मघाती गोल ने स्पेन को फिर से झटका दे दिया। इसके बाद फिर इंजरी टाइम (90+3) में कोलो मुवानी ने एक और गोल करते हुए अपनी टीम फ्रांस की हार के अंतर को कम कर दिया।

इसके बाद फिर मैच के अंतिम मिनटों में फ्रांस की टीम ने बराबरी का गोल करने के लिए काफी दबाव बनाया। लेकिन तब स्पेनिश डिफेंस ने इसका डटकर मुकाबला किया। इसके चलते हुए अब आगामी रविवार को म्यूनिख के एलियांज एरिना में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा पिछले दिन हुए पहले सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम को 2-1 से हराकर पुर्तगाल की टीम फाइनल में पहुंचा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।