भारतीय हॉकी टीम अभी अपने कामयाबी स्तर के चरम पर है। इस साल का एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन भारत में हुआ था। इस हॉकी खेल के आयोजन में साल 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मलेशिया 4-3 के रोमांचक अंतर से हरा दिया। एक वक्त मैच को देखकर ये लग रहा था कि भारतीय टीम इस खिताब को शायद अपने हाथों से गंवा दे, लेकिन मैच के बचे हुए दो क्वार्टर में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
सबसे ज्यादा बार भारत ने किया इस खिताब को अपने नाम
ये ही कारण था कि भारतीय टीम एशियन चैंपनशिप के खिलाब को अपने नाम करने में कामयाब हो गई। गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम इस साल के खिताब को अपने नाम करने के साथ अब तक कुल 4 खिताब अपने नाम कर चुकी है। इन सब के बाद अब भारतीय टीम एशियन चैंपियंस के खिताब को सबसे ज्यादा बार अपने नाम करने वाली टीम भी बन गई है।
We are the Champions 🏆
This is just the beginning, on to the Hangzhou Asian Games next.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/ofXc9xLIw4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
भारतीय टीम के अलावा इस टूर्नामेंट को किन-किन टीमों ने कितनी बार उनके नाम किया है। आइए एक नजर इस पर डालते हैं। बता दें, एशियन चैंपियंस की शुरुआत अब से करीब 11 साल पहले 2011 में हुई थी। इस साल के टूर्नामेंट से पहले भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया था, लेकिन इस साल के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से आगे निकल गई है। अब पाकिस्तान के नाम तीन और भारत के नाम कुल 4 एशियन चैंपियंस का खिताब है।
ये भी पढ़ें: फीडे विश्व कप: चीन के खिलाड़ी को हराकर गुकेश ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।