3 टीमें जो PKL 2024 में प्लेऑफ की रेस से हो चुकी हैं बाहर

प्रो कबड्डी लीग 2024 में कुछ टीमों का प्लेऑफ में पहुँचने का सपना अब तक पूरी तरह से टूट चुका हैं।

PKL 2024 का टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में है। 18 दिसंबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को पुणे में खेला जाएगा।

15 दिसम्बर 2024 तक खेले गए 111 मुकाबलों के अनुसार सिर्फ हरियाणा स्टीलर्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है, जबकि अन्य टीमें अभी भी प्लेऑफ में पहुँचने की रेस में लगी हुई हैं।

हालाँकि, वर्तमान समय में अंक तालिका में मौजूद अंतिम चार टीमों के प्लेऑफ में पहुँचने का समीकरण अब बिगड़ चुका है और उसमें से तीन टीमें तो अब पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

ये हैं वो तीन टीमें जो PKL 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं

1. बेंगलुरु बुल्स

Bengaluru Bulls
Bengaluru Bulls

बेंगलुरु बुल्स प्रो कबड्डी लीग 2024 में प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली पहली टीम थी। इस टीम ने इस सीजन 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 ही मुकाबलों में जीत मिल सकी है, जबकि 16 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। वह वर्तमान समय में सिर्फ 19 अंकों के साथ अंक तालिका में 12वें यानी अंतिम स्थान पर हैं।

भारतीय कबड्डी के जाने-माने चेहरे प्रदीप नरवाल इस सीजन बुल्स का हिस्सा थे, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे। इसके अलावा, कई अन्य खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन ना किए जाने के चलते उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

सम्बंधित खबरें

2. गुजरात जायंट्स

Gujarat Giants
Gujarat Giants

राम मेहर सिंह की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स ने भी इस सीजन काफी खराब प्रदर्शन किया है और इसीलिए वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। इस टीम ने ऑक्शन में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा था और टीम में पहले से ही कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद थे, इसके बावजूद उन्हें निराशा झेलनी पड़ी।

यदि अंक तालिका में जायंट्स की स्थिति पर नजर डालें तो, उन्हें 19 मैचों में सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिल सकी है, जबकि 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, दो मुकाबले टाई भी रहे हैं। 111 मुकाबलों के समाप्त होने के बाद यह टीम अंक तालिका में 11वें स्थान पर है।

3. तमिल थालाइवाज

Tamil Thalaivas
Tamil Thalaivas

तमिल थालाइवाज भी प्रो कबड्डी लीग 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, क्योंकि वह अभी तक 19 मैचों में सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल कर सके हैं। इसके अलावा, उन्हें 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। यदि वह अपने अगले तीन मुकाबले जीत भी लेते हैं, तो वह अधिकतम 55 अंकों तक ही पहुँच पाएंगे।

दूसरी ओर, अंक तालिका में वर्तमान समय में टॉप 6 में मौजूद टीमों के अंक कम से कम 59 हैं। ऐसी स्थिति में उनका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है। इसीलिए, यह कहा जा सकता है की तमिल थालाइवाज एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More