प्रो कबड्डी लीग 2024 कब से और कहाँ खेला जाएगा?
प्रो कबड्डी लीग 2024 सीजन तीन शहरों में आयोजित होगा।
PKL 2024: When and where will Pro Kabaddi League 2024 be played?
प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने हाल ही में प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi Leauge 2024 – PKL 2024) के शुरू होने की तारीख घोषित कर दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, इस बार यह लीग तीन शहरों के कारवाँ वाले प्रारूप में में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लगभग 10 सालों के बाद यह लीग अब एक नए स्टेज में प्रवेश करने जा रहा है। हालाँकि, आयोजकों ने अब तक PKL 2024 का शेड्यूल घोषित नहीं किया है।
बता दें कि, प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi Leauge 2024) का ऑक्शन 15-16 अगस्त को पूरा हो चुका है। इस ऑक्शन में 8 खिलाड़ी 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर बिके हैं। कई सारे खिलाड़ी पिछली बार के मुकाबले अधिक कीमत पर बिके हैं, तो कई खिलाड़ियों की कीमत में गिरावट भी देखी गई। इस सीजन में कई सारे खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आएँगे।
18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन
मशाल स्पोर्ट्स ने अपने एक बयान में बताया है कि, प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से होगी। यह टूर्नामेंट तीन शहरों के कारवाँ वाले फॉर्मेट में वापसी करेगा। इस टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद, नोएडा और पुणे जैसे शहरों को चुना गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में होगी। इसके बाद, दूसरा चरण 10 नवंबर से नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा, तीसरा चरण 03 दिसम्बर से पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग 2024 की तारीखों की घोषणा पर बोलते हुए प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने 11वें सीजन को PKL के विकास में मील का पत्थर बताया।
उन्होंने कहा:
हमें पीकेएल सीजन 11 की शुरुआत की तारीख और स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 10 सीजन सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, पीकेएल सीजन 11 लीग के निरंतर विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। इससे भारत और दुनिया भर में कबड्डी के विकास को मजबूती मिलेगी।