ICC Men’s Test Player Rankings: There Was a Big change In The ICC Test Ranking, These Players Took a Huge Leap
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे। इसका असर सीधा उनके रेंकिंग पर देखने को मिला है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच के बीच ICC ने नई टेस्ट रेंकिंग का ऐलान किया है। इस बार टेस्ट रेंकिंग में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आईसीसी के टेस्ट रेंकिंग में बहुत भारी नुकसान हुआ है। जबकि इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रुक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी इस बार रेंकिंग में फायदा हुआ है।
बाबर को हुआ भारी नुकसान

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को आईसीसी की नई टेस्ट रेंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वो बल्लेबाज की रेंकिंग में तीसरे नंबर से सीधा 9वें नंबर पर खिसक गए हैं। वो पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर थे। इस समय बाबर आजम टॉप 10 से भी बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है।
रोहित के साथ विराट को भी हुआ फायदा

रोहित शर्मा टेस्ट रेंकिंग में छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वो अब टॉप 10 में शामिल होने के साथ ही सातवें नंबर पर आ गए हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 2 पायदान के फायदे के साथ अब 8वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
रिजवान, हैरी ब्रूक और रहीम को हुआ फायदा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी इस टेस्ट रेंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। वो 7 स्थान की लंबी छलांग के साथ सयुंक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 171 रन और 51 रन बनाए थे।
अगर इंग्लैंड के हैरी ब्रुक की बात करें तो उन्हें 3 पायदान का फायदा हुआ है। वो चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में 56 और 32 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 191 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले मुश्फिकुर रहीम को 7 पायदान का फायदा हुआ है। मौजूदा टेस्ट रेंकिंग में वों अभी 17वें स्थान पर आ गये हैं।
यह भी पढ़ें:- Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी ने की ‘सारा’ से सगाई