श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, सूर्या और गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति ने गुरूवार को 2024 के श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है।

India Squad For Sri Lanka Tour 2024

India Squad For Sri Lanka Tour 2024: बीसीसीआई ने गुरूवार को 2024 के श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम की घोषणा कर दी है। जहाँ एक ओर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा, जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी करते हुए भारत को 4-1 से सीरीज जिताने वाले शुभमन गिल को दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है।

गौरतलब हो कि, भारत को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरूआत 26 जुलाई से पल्लेकेले में और वनडे सीरीज की शुरुआत 02 अगस्त से कोलंबो में होगी। इन सीरीजों के लिए घोषित भारतीय टीम में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद पहली बार श्रेयस अय्यर को मिला वनडे टीम में मौका

Shreyas Iyer Selected For India Squad For Sri Lanka Tour 2024
Shreyas Iyer (India Squad For Sri Lanka Tour 2024)

बीसीसीआई के आदेशों की अवहेलना करने के चलते लंबे समय से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सके थे। गंभीर के हेड कोच बनते ही चयनकर्ताओं ने फिर से उनकी भारतीय टीम में वापसी कराई है। (India Squad For Sri Lanka Tour 2024)

अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का भारतीय टी20 टीम से कटा पत्ता

India Squad For Sri Lanka Tour 2024
Abhishek Sharma & Ruturaj Gaikwad Axed From India Squad For Sri Lanka Tour 2024

जिम्बाब्वे दौरे पर हरारे में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विस्फोटक युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भारतीय टी20 टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ शतक भी लगाया था।

हालांकि, उस दौरे पर कुछ खास कमाल ना दिखा पाने वाले रियान पराग पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। इसके अलावा, उस दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध, जसप्रीत बुमराह को दिया गया आराम

सम्बंधित खबरें
India Squad For Sri Lanka Tour 2024
Rohit And Kohli Included in India Squad For Sri Lanka Tour 2024

यह माना जा रहा था कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं। हालांकि, आज ही यह खबर आई थी कि हेड कोच गौतम गंभीर के विशेष अनुरोध के चलते दोनों अनुभवी खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध हुए। इसके अलावा, अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे से आराम दिया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी वनडे सीरीज से आराम लिया है।

शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर की वनडे टीम में हुई वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन शिवम दुबे को श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। वह लंबे समय बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। वह 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए एक वनडे मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से लगातार टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं और अब उन्हें वनडे क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।

हर्षित राणा को पहली बार मिला भारतीय वनडे टीम में मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। वह जिम्बाब्वे दौरे पर शुरूआती दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, इस दौरे पर उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम (India Squad For Sri Lanka Tour 2024):

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो० सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम (India Squad For Sri Lanka Tour 2024):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

India Squad For Sri Lanka Tour 2024

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More