Olympics 2036: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की नई अध्यक्ष कर्स्टी ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए जारी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसके चलते हुए अब भारत की मेजबानी के लिए लगाई गई बोली पर फैसला आने में थोड़ा और समय लग सकता है। क्यूंकि अब कर्स्टी ने भावी मेजबान की पहचान के उचित समय का पता लगाने के लिए कार्य समूह (समिति) का गठन किया है।
क्यों लगाई गई है रोक :-
आईओसी की पहली महिला और पहली अफ्रीकी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व ओलंपिक चैंपियन तैराक कर्स्टी ने कहा है कि सदस्यों के बीच प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए आम सहमति बनी है। वहीं लुसाने में अपनी पहली कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कर्स्टी ने कहा है कि, “आईओसी सदस्यों से भविष्य के मेजबान चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा करने और रोक लगाने के लिए भारी समर्थन मिला है।

इसके अलावा हम इस पर विचार करने के लिए एक कार्य समूह का गठन करेंगे। वहीं इस बार ऐसा दो मुख्य कारणों से हुआ है। पहला यह है कि सदस्य इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना चाहते हैं। जबकि दूसरा यह है कि इस बात पर भी काफी चर्चा हुई है कि अगला मेजबान कब चुना जाना चाहिए।”
भावी मेजबान का चुनाव करने का उचित समय कब है :-

इसके बाद कर्स्टी ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को लगा कि भविष्य के प्रस्तावों पर आगे बढ़ने से पहले तय किए गए भावी मेजबानों लॉस एंजिलिस (2028 ग्रीष्मकालीन खेल), ब्रिस्बेन (2032 ग्रीष्मकालीन खेल) और फ्रेंच आल्प्स (2030 शीतकालीन खेल) के अनुभव का अध्ययन किया जाना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “इसलिए इस बात पर बहुत चर्चा हुई है कि भावी मेजबान का चुनाव करने का उचित समय कब है। और यह भी कि हमें भावी मेजबान का चयन कैसे करना चाहिए।”
अगले महीने लुसाने जाएगा प्रतिनिधमंडल :-
पिछले साल अक्तूबर में भारत ने साल 2036 खेलों की मेजबानी के लिए एक आशय पत्र दिया था। इसके अलावा भारत के खेल सचिव हरि रंजन राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के अगले महीने इस मुद्दे पर अनौपचारिक बातचीत के लिए लुसाने जाने की योजना है।

वहीं कर्स्टी ने कहा कि यह यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “हम चाहते हैं कि सभी इच्छुक पक्ष इस रोक का हिस्सा बनें और इस पर विचार करें। इसके अलावा मुझे अगले सप्ताह के अंत में आने वाले प्रतिनिधिमंडल के बारे में पता है, यह जारी रहेगा।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।