Paris Olympic 2024 Anuj Aggarwal: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रहा है, जिसमें भारत के 117 एथलीट इस बार हिस्सा लेंगे। दुनियाभर की नजरें इस बार भारतीय एथलीट्स पर टिकी हैं लेकिन इस बीच एक अनोखा खिलाड़ी मैदान में देखने को मिलेगा।
ओलंपिक में भाग लेने वाले सर कैरमेलो हॉर्स घोड़े की जो 117 खिलाड़ियों के अलावा ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के इकलौते एनिमल है। वह 23 साल के कोलकाता के राइटर अनुज अग्रवाल के साथ ड्रेस इवेंट में हिस्सा लेंगे।
Paris Olympic 2024 Anuj Aggarwal: एआर रहमान और सुखविंदर सिंह के फैन
आपको बता दें कि सर कैरमेलो हॉर्स की कहानी बेहद दिलचस्प है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे हम बात कर रहे हैं, एक ऐसे खिलाड़ी की जिसकी उम्र मात्र 16 साल है जर्मनी में जन्मे घोड़े के साथ अनुज अग्रवाल लगभग 5 साल से हैं।

जर्मन ग्रामीण इलाकों में पले बढ़े सर कैरमेलो वहां के अस्तबल के कर्मचारियों से अच्छी तरह से वाकिब हैं, लेकिन सुखविंदर सिंह और एआर रहमान के वह बहुत बड़े फैन हैं। बता दें कि उन्हें रहमान का जय हो सॉन्ग सुनना काफी पसंद है। वह भारतीय राइडर से जर्मन में ब्रेववेल का गाना भी सुनना बेहद पसंद करते हैं। उनके कान इसे सुनते ही आगे की ओर झुक जाते हैं, इस बार ओलंपिक में वह अपना कारनामा करते हुए दिखेंगे।
Paris Olympic 2024 Anuj Aggarwal: भारत के सपने को कर सकते हैं साकार
सर कैरमेलो को जंगल में घूमना काफी पसंद है। जब उन्हें नहलाया जाता है तो उन्हें पता चल जाता है कि अगले 24 घंटे में वह किसी बड़े इवेंट के लिए तैयार किए जा रहें हैं। पेरिस ओलंपिक के ड्रेस इवेंट 30 जुलाई से शुरू होंगे।

जिसमें वह भारत के लिए पदक की उम्मीद को पूरा कर सकते हैं और भारतीय फैंस को उनसे उम्मीदें हैं कि वह भारत के सपने को साकार करते हुए इस बार पद को की संख्या में बढ़ोतरी लाएंगे।
सर कैरमेलो 3 साल की उम्र से जर्मनी डेनमार्क और रूस में घुड़सवारी सर्किट का हिस्सा रह चुके हैं। वह पूर्व ओलंपिक ब्रांच मेडलिस्ट अमेरिकी एशले होल्जर के साथ भी रहे हैं। करीब 5 साल पहले साल 2019 में उन्हें एक जर्मन बर्न सेल में लिस्ट किया गया था बता दें कि, उसे समय अग्रवाल टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।
Paris Olympic 2024 Anuj Aggarwal: आईए जानते हैं कैसा होता है इवेंट
बता दे कि, अग्रवाल और सर कैरमेलो ने एक साथ बहुत दिनों तक मिलकर काम किया है। करीब 4 साल पहले सर ने उनकी सवारी करना शुरू किया था। अग्रवाल का मानना है कि घोड़े बात करते हैं, वह इस समय पर रिएक्ट भी करते हैं लेकिन यह बात पर निर्भर करता है कि आप उसे किस लहजे में बात करते हैं। सर कैरमेलो को जय हो और इंग्लिश रैप गाने बहुत पसंद है। आपको बता दें कि, ड्रेस में 0.01 अंक से पदक तय किया जा सकता हैं।

अग्रवाल का कहना है कि कंपटीशन के दौरान जजों का पूरा ध्यान घोड़े पर होता है, इसलिए सबसे बड़ी चुनौती पियाफे के दौरान घोड़े को शांत रखना होता है। पियाफे एक धीमी गत से चलने वाली चाल है जिसे संगीत के साथ बजाया जाता है। जिस पर घोड़े कदम ताल करते हैं।
अनुष इससे पहले एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब देखना यह होगा कि वह इस बार पेरिस ओलंपिक में क्या भारत के सपने को साकार कर पाएंगे। इस बात को लेकर खेल प्रेमियों को उनसे बहुत सारी उम्मीदें रहेंगे।
1 Comment
Pingback: कौन हैं Indu Barma? नेपाल की ग्लैमरस महिला क्रिकेटर जिसने फैंस को बनाया दीवाना!1