Paris Olympics: विजयी रथ पर सवार नोवाक जोकोविच, कोएफर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम
Paris Olympics: पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस मौजूदा समय में 2024 पेरिस ओलंपिक में विजयी रथ पर सवार हैं। राफेल नडाल को हराने के बाद अब उन्होंने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफर को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Paris Olympics: पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता है। इस पेरिस ओलंपिक 2024 में वो शानदार फॉर्म में चल रहे है। अपने इसी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने अब पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Paris Olympics इस बार जोकोविच ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफर को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ अब नोवाक जोकोविच ने एक बड़ा इतिहास भी रच दिया है। क्यूंकि जोकोविच ओलंपिक के इतिहास में चार बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Paris Olympics पहले ओलंपिक स्वर्ण की तलाश में जोकोविच :-
Paris Olympics अब जैसे ही इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच जीते है तो उन्होंने इसी के साथ ही अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए कदम बढ़ा लिए हैं। इस मुकाबले से पहले जोकोविच ने स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को हराया था। यहां पर हम आपको बात देना चाहते है कि जोकोविच ने अभी तक अपने करियर में केवल एक बार ओलंपिक में पदक जीता है।
Paris Olympics नोवाक जोकोविच ने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा जोकोविच साल 2012 में और साल 2021 में क्रमशः जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और पाब्लो कारेनो बुस्ता से कांस्य पदक का मुकाबला हार गए थे। इसके अलावा जोकोविच रियो ओलंपिक 2016 में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे।
Paris Olympics सितसिपास से क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे जोकोविच :-
Paris Olympics अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। इसके अलावा सितसिपास ने एक अन्य मुकाबले में सेबास्टियन बाएज को 7-5, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। अब जोकोविच जब इस मुकाबले में आएंगे तो बढ़त के साथ मैदान पर आएंगे।
Paris Olympics क्यूंकि सितसिपास के खिलाफ जोकोविच का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। क्यूंकि जोकोविच और सितसिपास के बीच जीत – हार का रिकॉर्ड 11-2 का है। इस मामले में सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी जोकोविच का रिकॉर्ड उनसे काफी अच्छा है।
Paris Olympics वहीं इस मुकाबले को जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि, ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत सम्मान की बात है। क्यूंकि ओलंपिक एक अविश्वसनीय खेल आयोजन है। हम हर साल इस स्टेडियम में रोलां गैरों में खेलते हैं। लेकिन फिर भी इस बार ओलंपिक में यहां पर दर्शकों की भीड़, माहौल सब कुछ अलग है।
ये भी पढ़ें: भारतीय तीरंदाज तरुणदीप रॉय का पुरुष एकल तीरंदाजी में सफर हुआ समाप्त, टॉम हॉल ने 6-4 से हराया