Paris Olympics 2024: ओलंपिक से पहले भारतीय फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है दरअसल,नाडा(NADA) ने भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर को सस्पेंड कर दिया है। इसी कड़ी आइये जानते हैं आखिर कौन हैं वो खिलाड़ी जिसे नाडा ने सस्पेंड कर दिया और उसके पीछे की मुख्य वजह क्या रही है।
Paris Olympics 2024: पेरिस के लिए लगभग साफ था रास्ता

एशियाई चैंपियन शिप 2023 में रजत पदक जीतने वाले 24 साल के इस खिलाड़ी का विश्व रेंकिंग कोटा के माध्यम से ओलंपिक क्वालिफिकेशन लगभग तय था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से यह खबर सामने आई है कि जेवलिन थ्रोवर डीपी मनु को नाडा ने सस्पेंड कर दिया है और इस मामले के सामने आने से अब मनु का पेरिस ओलंपिक से बाहर होना भी लगभग तय है।
मनु यहाँ पर राष्ट्रीय स्तर राज्य चैंपियन शिप के लिए शुरूआती प्रवेश सूची में थे लेकिन बाद में जारी की हुई सूची से उनका नाम हटा दिया गया था।
Paris Olympics 2024: AFI अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने दिया बयान

एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा है कि नाडा ने महासंघ से मनु को प्रतियोगिता से रोकने के लिए कहा है। लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नही की है कि एथलीट ने डोपिंग का अपराध किया है या नही किया है, लेकिन हम अभी यह नही जानते है कि वास्तविक कारण क्या है। उन्होंने यह भी बताया कि कल मेरे पास नाडा से एक फोन आया था और उन्होंने कहा कि मनु को प्रतियोगिता से रोक दिया जाए।
Paris Olympics 2024: ये थी मुख्य वजह

ओलंपिक क्वालिफिकेशन के दावेदार मने जा रहे भाला फेंक डीपी मनु को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मनु का पॉजिटिव टेस्ट इस साल अप्रैल में इंडियन ग्रां पी के दौरान लिया गया था। इससे पहले नाडा ने उन्हें नाडा के निर्देश पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ प्रतिस्पर्धाओं से परे रहने के लिए कहा है।
Paris Olympics 2024: रोड टू पेरिस की सूचीं में थे 15वें स्थान पर

भारतीय भाला फेंक डीपी मनु को नाडा ने डोपिंग के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले मनु ने रोड टू पेरिस की सुंची में 15वें स्थान पर थे और नीरज चोपड़ा के बाद वो दूसरे स्थान पर थे।
इससे पहले मनु 15 से 19 मई तक भुवनेश्वर में फेडरेशन कप का हिस्सा रहे थे और वहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा रहा था कि उनका पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन लगभग तय माना जा रहा था।
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024 Merih Domiral: मेरिह डेमिरल के इस तरीके