Female Athlete Dipanshi: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (एनएडीए) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत की शीर्ष महिला 400 मीटर धाविका दीपांशी को डोप जांच में विफल होने के कारण निलंबित कर दिया है। इस टूर्नामेंट के दौरान दीपांशी ने डोप टेस्ट दिया था जिसका सकारात्मक परीक्षण आया है। इसके बाद ही अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने उनको निलंबित कर दिया है।
Female Athlete Dipanshi इस टूर्नामेंट में दीपांशी ने महिलाओं की 400 मीटर फाइनल मुकाबले में टोटल 52.01 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में वो भारतीय एथलीट किरण पहल से ठीक पीछे रही थी। किरण पहल ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 50.92 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसी के साथ उन्होंने एक मीट रिकॉर्ड भी बनाया था।

Female Athlete Dipanshi डोप टेस्ट में फेल हुई दीपांशी :-
Female Athlete Dipanshi अब दीपांशी के पोडियम फिनिश की ख़ुशी ज्यादा देर नहीं रही थी क्यूंकि 27 जून को उनकी हीट रेस या सेमीफाइनल के बाद उनके एकत्र किए गए प्रतियोगिता के डोप नमूने में प्रतिबंधित पदार्थों के लिए सकारात्मक परिणाम आए थे। अब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में पहले डोपिंग उल्लंघन का प्रतीक है।
Female Athlete Dipanshi यह टूर्नामेंट 27 से 30 जून तक चला था। इसमें भाग लेने वाले खिलाडियों ने आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया है। तभी तो इस टूर्नामेंट को पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाइंग इवेंट के रूप में देखा जा रहा था।

Female Athlete Dipanshi अब जैसे ही नाडा ने दीपांशी को निलंबित किया है तो उनके निलंबन ने इस बार कई लोगों को काफी निराश कर दिया है। ऐसा इसलिए है कि वो राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण नहीं लेती है। अब जैसे ही वो डोप टेस्ट में फेल हुई है तो अब उसके डोपिंग पदार्थों के स्रोतों और उनके प्रशिक्षण वातावरण की प्रकृति के बारे में काफी ज्यादा अटकलें भी लगाई जाने लगी है।
ये भी पढ़ें: कप्तान रोहित से लेकर कोच द्रविड़ तक… इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़