Manu Bhaker: खेलरत्न की लिस्ट में नाम नहीं आने पर भारतीय स्टार निशानेबाज का आया चौंकाने वाला बयान

Manu Bhaker: खेलरत्न मामले पर अब ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि उनसे फॉर्म भरते वक्त चूक हो गई थी।

Google News Sports Digest Hindi

Manu Bhaker: खेलरत्न मामले पर अब ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर (Manu Bhaker) ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि उनसे फॉर्म भरते वक्त चूक हो गई थी। वहीं पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) को खेलरत्न अवॉर्ड के लिए नहीं चुने जाने का मामला अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच अब इस मुद्दे पर भारतीय निशानेबाज का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने (Manu Bhaker) कहा है कि शायद मेरी तरफ से ही कोई चूक हुई है।

Manu Bhaker शायद मुझसे फार्म भरते समय हुई कोई गलती :-

भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने एक्स पर लिखा है कि, “सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन के लिए चल रहे इस मुद्दे के संबंध में, मैं यह कहना चाहूंगी कि एक एथलीट के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है।

Manu Bhakar deleted the post after being badly trolled on social media
Manu Bhakar deleted the post after being badly trolled on social media/ Getty Images

उन्होंने (Manu Bhaker) आगे कहा कि मुझे लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से ही कोई चूक हुई है। जिससे मैं इस फार्म को ठीक तरीके से नहीं भर सकी।

मनु के पिता राम किशन का आया बयान :-

मनु के पिता राम किशन ने इससे पहले ही अपनी बेटी (Manu Bhaker) के हवाले से दावा किया था कि उन्होंने पुरस्कार के लिए अपना नाम ऑनलाइन पोर्टल में जमा किया था। लेकिन फिर भी वह 30 नामों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रहीं। इसके अलावा उन्होंने एक अखबार के हवाले से खेल मंत्रालय और खेल रत्न नामांकितों की सूची को अंतिम रूप देने वाली समिति पर तीखी टिप्पणी की।

सम्बंधित खबरें
Manu Bhaker Wants to See this Actress in Her Biopic
Manu Bhaker Bio/&#0169 Getty Images

अब खेल मंत्रालय ने कहा है कि मनु (Manu Bhaker) ने पुरस्कार के लिए अपना नाम नहीं सौंपा था। लेकिन अब इस स्टार निशानेबाज मनु ने और उनके पिता ने इस बात का खंडन किया है। इसके आगे उनके पिता ने कहा, “मुझे मनु को निशानेबाजी के खेल में जाने के लिए प्रेरित करने का अब पछतावा हो रहा है। इस खेल के बजाय मुझे मनु को क्रिकेटर बनाना चाहिए था। तब सभी पुरस्कार और प्रशंसा उन्हें मिल जाती।

Manu Bhaker Wants to See this Actress in Her Biopic
Manu Bhaker Wants to See this Actress in Her Biopic/&#0169 Getty Images

इसके अलावा उन्होंने एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीते थे। इससे पहले किसी भी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है। यहां पर आप मेरे बच्चे से देश के लिए और क्या करने की उम्मीद के सकते हैं। इस पर भारतीय सरकार को उनके प्रयासों को मान्यता और तवज्जो देनी चाहिए। मैंने इस बारें में मनु (Manu Bhaker) से बात की और वह इन सब से काफी निराश हो गई हैं। तभी तो अब मनु ने मुझसे कहा कि मुझे ओलंपिक में जाकर देश के लिए पदक नहीं जीतने चाहिए थे। इसके आगे मनु ने मुझसे कहा कि उनको एक एथलीट नहीं बनना चाहिए था।”

खेल मंत्रालय की तरफ से आया बयान :-

मनु भाकर के मामले पर खेल मंत्रालय की ओर से भी एक बयान सामने आया है। इस पर मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा है कि, “इसके लिए अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है। इस मामले में खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में अनुशंसा पर फैसला लेंगे।

Manu Bhaker
image source via getty images

वहीं इसकी अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है।” इसके लिए उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत जज वी रामासुब्रमम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More