Aquatic Championship: ऋषभ अनुपम दास ने एक्वाटिक चैंपियनशिप में श्रीहरि नटराज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार उन्होंने कुल दो मिनट 0.65 सेकेंड के समय के साथ श्रीहरि नटराज का प्रतियोगिता रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जबकि धिनिधी ने इस प्रतियोगिता में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया है।
एक्वाटिक चैंपियनशिप में ऋषभ ने जीता स्वर्ण पदक :-

सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के चौथे दिन महाराष्ट्र के ऋषभ अनुपम दास ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल दो मिनट 0.65 सेकेंड के समय से श्रीहरि नटराज का प्रतियोगिता रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय के साथ स्वर्ण पदक भी जीत लिया है।
धिनिधी देसिंघु ने ने भी जीता स्वर्ण पदक :-
इसके अलावा कर्नाटक की 15 साल की ओलंपिय धिनिधी देसिंघु ने भी 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कुल 56.78 सेकेंड के समय के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसके अलावा उन्होंने इसी प्रतियोगिता में दूसरी बार अपने सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

जबकि इसके बाद 50 मीटर बटरफ्लाई में तमिलनाडु के तैराक रोहित बेनेडिकशन ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता की 50 मीटर बटरफ्लाई में कुल 24.11 सेकेंड के समय के चलते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके अलावा उनका यह नया प्रतियोगिता का रिकॉर्ड भी है।
धिनिधी देसिंघु की उपलब्धियां :-

इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में पेरिस में हुए साल 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त की थी। क्योंकि तब उन्हें यूनिवर्सलिटी कोटा स्थान प्राप्त हुआ था। इसके अलावा वह पेरिस खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट थीं। इससे पहले वह साल 2022 एशियाई खेलों में सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट भी थीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।