WTT Contender: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने फाइनल मुकाबले में चीन की डिंग यिजी को 4-1 से हरा दिया है। क्यूंकि अगले महीने से पेरिस ओलंपिक शुरू होने वाला है। उसके शुरू होने से पहले भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास ही रच दिया है।
WTT Contender इस टूर्नामेंट में जैसे ही श्रीजा ने सिंगल महिला वर्ग का खिताब जीता है तो वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीजा ने चीन की डिंग यिजी को 4-1 से हराया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने इस टूर्नामेंट में कुल दो स्वर्ण पदक जीत कर अपने नाम किए है।

इस मुकाबले में जब वह महिला सिंगल्स के फाइनल में खेलने उतरी तो उनकी शुरुआत थोड़ी खराब रही थी , क्यूंकि इस मुकाबले में वह अपना पहला गेम चीनी खिलाड़ी से 10-12 से हार गई थी। फिर उसके बाद श्रीजा ने इस मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए अगले चारों ही गेमों को जीत कर इस मुकाबले का स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया।
WTT Contender इस मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद श्रीजा ने अगले चार गेम 11-9, 11-6, 11-8, 11-6 से जीत कर इस टूर्नामेंट के सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह से इस टूर्नामेंट में भारत ने टोटल 3 स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर अपने अभियान को समाप्त किया।
WTT Contender श्रीजा ने महिला डबल्स में भी जीता स्वर्ण :-
WTT Contender भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा ने महिला डबल्स वर्ग में अर्चना कामथ के साथ मिलकर फाइनल में अपने ही देश की महिला जोड़ी दीया चिताले और यशस्विनी घोरपड़े को 3-0 से हराकर इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। श्रीजा और अर्चना कामथ ने इस महिला डबल्स वर्ग के फाइनल मुकाबले में अपने ही देश की दीया चिताले और यशस्विनी घोरपड़े को 11-9, 11-6, 12-10 से हराया था।

WTT Contender वहीं इस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स वर्ग में भी भारत ने स्वर्ण पदक जीता है। इस मुकाबले के पुरुष डबल्स वर्ग में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने अजीज सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो को 3-0 से हराया। भारतीय जोड़ी ने इस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स वर्ग में अजीज सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो की जोड़ी को सीधे 11-811-9, 11-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीत था।
1 Comment
Pingback: Bajrang Punia Suspended: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया की मुश्किलें फिर बढ़ीं, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा)