अक्सर ही आपने देखा होगा कि नामी लोगों के बच्चे अपने पिता के ही नक्से कदम पर चलना पसंद करते हैं। जैसे डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, टिचर का बेटा टिचर और एक फिल्म स्टार का बेटा एक्टर। इसके अलावा भी कई उदाहरण हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फिल्म स्टार के बेटे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपने पिता की राह से अलग जाकर एक शानदार तैराक बनने के लिए पहले ही कदम बढ़ा दिए हैं। जी हां, बॉलीवुड और तमिल फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन के तैराकी की दुनिया में अभी से पहचान बना ली है। साल 2023 में वेदांत ने यूथ इंडिया गेम्स में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर अपने इरादों को नई उड़ान दे डाली।
गौरतलब है कि वेदांत की यह सफलता 10 मीटर, 200 मीटर व 1500 मीटर फ्रीस्टाइल की प्रतियोगिता में हासिल की है। वर्तमान समय में वेदांत स्कूल से ही तैराकी कर रहे हैं। जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने चाहते हैं। आर माधवन भी अपने बेटे की इस सफलता व उनके द्वारा चुने गए क्षेत्र के बारे खूब एंजाय करते हैं व सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें भी खूब साझा करते हुए दिखाई देते हैं।
He is R Madhvan with his son vedant, Both are SRK fan.
Vedant won Gold medal in swimming in Malaysia. He said SRK movie Swades inspired him to do something for the country, that movie proved to be a life changing event for him. pic.twitter.com/1QMzpzmI2I
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) April 19, 2023
वेदांत द्वारा चुनी गई इस राह को लोग भी बहुत स्पोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि ये एक अलग प्रकार का मोटिवेशन हैं। जहां पर कई बच्चे अपने पापा की तरह बनना चाहते हैं, लेकिन वेदांत ने इस चमक धमक भरे क्षेत्र से हटकर स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने की सोची है। जिसमें वह अब सफल भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं।