इस समय भारत समेत विश्व के पास एक से बढ़कर एक क्रिकेटर्स मौजूद हैं। एक तरफ कई खिलाड़ियों ने उनकी धारधार गेंदबाजी से सबसे अपना दिवाना बनाया हैं, वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज हैं, जिनकी कमाल की बल्लेबाजी के कारण वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी भी बन गए हैं। आज के इस लेख में हम आपको दुनिया के ऐसे ही पांच एक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में आगे हैं।
1- इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारत के मार्डन डे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है। किंग कोहली अब तक अपने क्रिकेट करियर में 75 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके हैं। जिसमें से वनडे में 46, टेस्ट में 28 जबकि टी-20 एक शतक शामिल है।

2- दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का नाम शामिल हैं। उन्होंने अब तक 46 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।

3- तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। उनके नाम अब तक कुल 45 इंटरनेशनल शतक हो चुके हैं।

4- इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है। उन्होंने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मीथ की बराबरी कर 44वां शतक लगाया था।

5- स्टीव स्मीथ ने भी रोहित शर्मा की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 44 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।