Who Is Prince Yadav: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, और इस मैच में कुछ नए चेहरों को डेब्यू का मौका मिला है। इन्हीं में से एक हैं प्रिंस यादव, जिन पर LSG ने स्टार गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भरोसा जताया है।
कौन हैं प्रिंस यादव?

प्रिंस यादव दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और 23 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में पुरानी दिल्ली 6 टीम के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 13 विकेट झटके और टूर्नामेंट के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बने। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद LSG ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा।
इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 22 की औसत से 11 विकेट चटकाकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज बने। वह दो फर्स्ट-क्लास मैच भी खेल चुके हैं और अब अपने आईपीएल करियर को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।
LSG के लिए बड़ा मौका
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन अपने कई प्रमुख तेज गेंदबाजों की चोटों से जूझ रही है। पहले ही मोहसिन खान बाहर हो चुके हैं, जबकि आवेश खान, मयंक यादव और आकाश दीप की फिटनेस पर सवाल बने हुए हैं। ऐसे में प्रिंस यादव के लिए LSG की प्लेइंग XI में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका बन गया।
LSG की टीम ने प्रिंस यादव को उनकी डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी और नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता के कारण मौका दिया है। उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक अच्छे यॉर्कर स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए अहम हथियार साबित हो सकता है।
🚨Player to watch out in IPL 2025🚨
🎖️Prince Yadav – Delhi (Lucknow Supergiants)
Prince has all the attributes of a fast bowler: he can swing the ball both ways, can bowl a good yorker & also capable of extracting reverse swing.#IPL2025 #Cricketpic.twitter.com/6SHhkpCwxv
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) March 20, 2025
प्रिंस यादव के क्रिकेट आंकड़े
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट: 2 मैच, 6 विकेट, इकॉनमी 3.72
लिस्ट-ए क्रिकेट: 8 मैच, 15 विकेट, इकॉनमी 5.12
टी20 क्रिकेट: 12 मैच, 18 विकेट, इकॉनमी 7.85
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।