DC vs LSG, IPL 2025: विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आखिरी ओवर में 1 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आशुतोष शर्मा को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
निकोलस पूरन का धमाका, लेकिन LSG के गेंदबाज हुए बेअसर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 209/8 का स्कोर बनाया। LSG के लिए निकोलस पूरन ने तूफानी 75 रन (30 गेंद, 6 चौके, 7 छक्के) ठोके, जबकि मिचेल मार्श ने भी 36 गेंदों में 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड मिलर (27* रन) ने अंत में कुछ बड़े शॉट लगाए, जिससे टीम 200 के पार पहुंची। दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव (4-0-20-2) सबसे किफायती रहे, जबकि मिचेल स्टार्क (3 विकेट) ने भी डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।
दिल्ली का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप, अशुतोष शर्मा बने हीरो

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में 2 विकेट गिर गए और पावरप्ले में 5 विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन फिर युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला और महज 31 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ विप्रज निगम (39 रन, 15 गेंद) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट दिया।
अंत में कुलदीप यादव (5 रन) और मोहित शर्मा (1*) ने टीम को जीत दिलाई। LSG की ओर से रवि बिश्नोई और मणिमरण सिद्धार्थ ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में उनकी गेंदबाजी दबाव नहीं झेल पाई।
16वें ओवर में विप्रज निगम और आशुतोष शर्मा की साझेदारी ने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया। दोनों ने सिर्फ 19 गेंदों में 50 रन जोड़कर LSG की उम्मीदों को तोड़ दिया।
दोनों टीमों के टॉप परफ़ॉर्मर
LSG: 209/8 (20) | निकोलस पूरन 75 (30), मिचेल मार्श 72 (36), कुलदीप यादव 2/20, मिचेल स्टार्क 3/42
DC: 211/9 (19.3) | आशुतोष शर्मा 66* (31), विप्रज निगम 39 (15), रवि बिश्नोई 2/53, मणिमरण सिद्धार्थ 2/39
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।