Football: फ्रांस के महान कोच दिदिएर डेशॉ अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के बाद फ्रांस टीम का साथ छोड़ देंगे।
Browsing: FIFA World Cup
ये एक ऐसा खेल है, जिसके प्रत्येक खिलाड़ी को काफी फुर्तीला होने की जरूरत होती है, क्योंकि उसको 90 मिनट तक लगातार दोड़ना पड़ता है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि ये खेल आलसी लोगों के लिए नहीं बना है।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में संपन्न हुए फीफा विश्व कप में लियोनल मेसी की बदौलत उनकी टीम ने फ्रांस को हराया था और विश्व कप की ट्रॉफी उनके देश के नाम की थी। इसके बाद से मेसी की विश्व स्तर पर और ज्यादा लोकप्रियता बढ़ने लगी थी।
सतरादु दत्ता ने एमिलियानो के दौर पर बात करते हुए बताया कि कार्यक्रम तय हो चुका है और उसके लिए करार भी हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोलकाता में अर्जेंटीना के सभी समर्थकों के लिए ये एक अच्छी खबर है।