Australian Open: यानिक सिनर ने भीषण गर्मी में खेले गए मैच में होल्गर रूने को हराकर क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
Australian Open: यानिक सिनर और डेनमार्क के होल्गर रूने दोनों को 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा।

Australian Open: यानिक सिनर और डेनमार्क के होल्गर रूने दोनों को 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) मैच में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। इस मुकाबले में सिनर ने रूने को हराकर (Australian Open) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। इसके अलावा महिला वर्ग में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने भी वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से हराकर तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Australian Open यानिक सिनर ने दी होल्गर रूने को मात :-
इटली के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और डेनमार्क के होल्गर रूने दोनों को ही 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में खेले गए इस मुकाबले में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। इसके बाद फिर सिनर की दमदार सर्विस पर रॉड लावेर एरिना का नेट निकल जाने से 20 मिनट का विलंब हुआ। लेकिन अंत में मौजूदा चैम्पियन सिनर ने 13वीं वरीयता प्राप्त रूने को 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर (Australian Open) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इस (Australian Open) मुकाबले में कई बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर गर्मी से निपटने के लिए चेहरे पर ठंडा तौलिया रखते दिखे थे। इसके अलावा अधिक गर्मी के चलते हुए उन्होंने कई बार अपनी गर्दन पर पानी भी गिराया। इसके बाद जब तीसरे सेट में दस मिनट से ज्यादा का विलंब हो गया था तब वह लॉकर रूम में चिकित्सा सहायता लेने के लिए भी गए। इस मुकाबले में जीत के बाद अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के आठवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनाउर या अमेरिका के गैर वरीय एलेक्स मिचेलसन से होगा।

इसके अलावा एक अन्य (Australian Open) मुकाबले में ही इटली के 55वीं रैंकिंग वाले लोरेंजो सोनेगो ने अमेरिकी क्वालीफायर लर्नर टियेन को 6-2, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। इस जीत के बाद अब उनका सामना अमेरिका के बेन शेल्टन या फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से होगा। जबकि अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नोवाक जोकोविच की टक्कर कार्लोस अल्काराज से और अलेक्जेंडर ज्वेरेव की भिडंत टॉमी पॉल से होगी।
एलिना स्वितोलिना ने कुदेरमेतोवा को हराया :-
महिला वर्ग में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से हराकर तीसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा वह 12वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। उन्होंने साल 2019 के बाद यहां पहली बार अंतिम आठ में जगह बनाई है। इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से शादी की और दोनों की बेटी सकाइ का जन्म 2022 में हुआ।

इसके बाद अब उनका अगला (Australian Open) मुकाबला 19वीं रैंकिंग वाली मेडिसन कीस से होगा। जिन्होंने साल 2022 विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिकाबिना को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया। वहीं इसके अलावा कीस साल 2015 और 2022 में यहां पर सेमीफाइनल में पहुंची है। इसके बाद ही स्वितोलिना ने मैच के बाद टीवी कैमरा लेंस के जरिए मैसेज में लिखा है कि, “द स्पिरिट आफ यूक्रेन और दिल का आकार बनाया। इस मुकाबले में उन्होंने लाल ड्रेस, लाल जूते और लाल कैप पहनी थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।