Indian tennis player Sumit Nagal : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने डेब्यू मैच में कनाडा के सूरमा कहे जाने वाले ग्रेबियल डाइलो को सीधे सेंटो में हराकर शानदार शुरुआत की है | सुमित नागल ने गजब का साहस और जज्बा दिखाते हुए अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और ग्रेबियल को हराकर क्वालीफाई कर लिया | पिछले महीने चेन्नई ओपन की जीत के बाद सुमित नागल विश्व के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे | सुमित नागल का अगला मुकाबला कोल मैंन वोंग से होगा और इस मैच को जीतना नागल के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है|
शुरू से ही बनाए रखा दबदबा :- भारत की शान सुमित नागल ने अपने पहले मैच में गजब का धैर्य और साहस दिखाया और अपने शानदार प्रदर्शन से दुनियाभर के फैंस के दिलों को भी जीता | सुमित ने अपने पहले सेट को ट्राई ब्रेकर में जीतने के बाद दूसरे सेट में भी अपना दबदबा बनाए रखा | उन्होंने इस सेट के पहले और सातवें गेम में डायलो की सर्विस तोड़ी | इस जीत से सुमित नागल ने अपने करियर की सर्वश्रेस्ठ रेंकिंग 92वीं पर पहुँच सकते हैं | नागल ने राफेल नडाल के अपने अंतिम अवसर पर हटने के कारण अपने पिछले टूर्नामेंट इंडियन वेल्स के मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी लेकिन पहले ही दौर में मिलोस राओनिच से हार गये थे |
सुमित नागल का ओलंपिक सफ़र :- सुमित नागल भारतीय टेनिस खिलाड़ी के उभरते सितारों में से एक हैं | साल 2015 में पेशेवर खिलाड़ी बनने के बाद इस खिलाड़ी ने साल 2020में अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। और आने वाले समय में और भी बेहतर करने का भरोसा दिलाया था | हालाँकि कोविड महामारी के कारण उस साल बहुत सारे बड़े टूर्नामेंट रद्द कर दिए गये थे | 2020 के यूएस ओपन के मुख्य ड्रा के सिंगल इवेंट में पिछले सात सालों में जीत हाँसिल करने वाले सुमित नागल पहले भारतीय बने थे |
सुमित ने जो प्रदर्शन साल 2020 में दिखाया था, उसकी एक झलक साल 2019 में भी देखने को मिली थी | इस युवा खिलाड़ी ने आज के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को भी टक्कर दी थी | इस खिलाड़ी ने सबको हैरान तब कर दिया जब उन्होंने जज्बे और लगन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और पहला राउंड जीतकर फेडरर को सोचने पर मजबूर कर दिया और सभी लोगों के बातों को गलत साबित कर दिया था |
उपलब्धि और रिकॉर्ड :- नागल ने इस साल की शुरुआत में वर्ष के पहले ग्रेंडस्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान भी इतिहास रचा था | वह आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर से पहली बार आगे बढ़ पाए थे | 2021 में भारतीय स्टार को शुरूआती दौर में लिथुआनिया के रिकार्ड्स बेरंकिस के हाथों 2-6, 5-7, 3-6, से हार का सामना करना पड़ा था | हालाँकि नागल पहले भी किसी ग्रैंडस्लेम इवेंट के दूसरे दौर में खेल चुके हैं |
नागल ने 2020 यूएस ओपन में ऐसा किया था, जहाँ वह दूसरी वरीयता प्राप्त डोमेनिक थियम से 6-3, 6-3, 6-2 से हार गये थे | हालाँकि सुमित नागल अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश थे और उन्होंने अपनी इस जीत और खुशी को लोगों के साथ शेयर करते हुए उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा था “ मोंटे कार्लो के मुख्य ड्रा में जगह बनाकर काफी ज्यादा खुश हूँ और अपने अगले मुकाबले के लिए इंतजार नही कर पा रहा हूँ | साथ ही उन्होंने कहा कि मै सुमित नागल दुनिया भर से मिले समर्थन और शुभकामनाओं की सराहना करता हूँ |“
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी का सन्यास! फैंस को मिला टेंशन, जाने क्या है पूरा मामला
2 Comments
Pingback: Indian men's hockey junior team: Indian men's hockey junior team started the Europe tour with a win, defeated Belgium in a thrilling match
Pingback: IPL 2024: Will Kolkata Knight Riders be able to win the IPL 2024 title this time, know two important coincidences?