US Open 2024: विश्व नंबर तीन स्पेन के कार्लोस अल्काराज यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के पुरुष एकल के दूसरे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें विश्व रैंकिंग में 74वें स्थान पर काबिज बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने दो घंटे 19 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 6-1, 7-5, 6-4 से हरा दिया। इसके बाद अब जैंडस्कल्प तीसरे दौर में यूएसए के जैक ड्रेपर से भिड़ेंगे।

वहीं अब तक तीन अलग-अलग ग्रैंडस्लैम को अल्काराज चार बार जीत चुके हैं। इन खिताबों में दो बार विंबलडन (2023, 2024), एक फ्रेंच ओपन (2024) और एक यूएस ओपन (2022) शामिल हैं। अल्काराज अभी तक चार ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक भी जीता था। इस बार अल्काराज यूएस ओपन को जीतने के लिए सबसे पसंदीदा खिलाड़ी माने जा रहे थे।

लेकिन इस बार डच के खिलाड़ी बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने उनको हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस मुकाबले में खेलते हुए जैंडस्कल्प ने उनकी सर्विस को दो बार तोडा। वहीं इस मुकाबले में जैंडस्कल्प इतना अच्छा खेले कि उन्होंने अल्काराज को अपनी सर्विस को तोड़ने का एक भी मौका नहीं दिया। अब इसके बाद जैंडस्कल्प तीसरे दौर में यूएसए के जैक ड्रेपर से भिड़ेंगे।
US Open 2024 जैंडस्कल्प ने सीधे सेटों में अल्काराज को हराया :-
यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के इस मुकाबले के पहले सेट में जैंडस्कल्प पूरी तरह अल्काराज पर हावी होते हुए इसको 6-1 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद फिर जब दूसरा सेट 5-5 से बराबर था तो तब बाद में टाई ब्रेक में पहुंचा। इसके बाद फिर इस सेट को जैंडस्कल्प ने 7-5 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद फिर इस मुकाबले के तीसरे सेट में एक बार फिर जैंडस्कल्प ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-4 से जीत हासिल करते हुए मैच को ही जीत लिया।

वहीं अब कार्लोस अल्काराज विंबलडन 2021 के बाद से पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से शुरुआती दौर में हारकर बाहर हुए हैं। इसके अलावा इस मुकाबले में जैंडस्कल्प अपने फर्स्ट सर्व में शानदार खेल दिखाते हुए कुल 63 में से 49 पॉइंट यानी 78 प्रतिशत पॉइंट अपने फर्स्ट सर्व से हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 22 स्मैशिंग विनर्स लगाए। जबकि इस मुकाबले में अल्काराज ने केवल 21 विनर्स जरूर लगाए। वहीं अल्काराज ने इसी के साथ 27 अनफोर्स्ड एरर भी किए थे, जो मैच में निर्णायक सभी हुए थे।

यूएस ओपन 2024 के पहले मुकाबले में जैंडस्कल्प ने शापोवालोव को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया था। जबकि अल्काराज ने अपने पहले मुकाबले में ली तू को 6-2, 4-6,6-3, 6-1 से हराया था। पिछले कुछ समय से अल्काराज का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। इसके अलावा अल्काराज को पेरिस ओलंपिक के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद फिर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही गेल मोनफिल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मोनफिल्स ने तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-5), 6-4 से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: अमरीकी ओपन में अपने ही देश सर्बिया के लास्लो जेरे को हराकर तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, बालाजी-युकी भी आगे बढ़े