US Open 2024 : यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के फाइनल में बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है। आर्यना सबालेंका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब भी है। तभी तो इस बार यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) टेनिस टूर्नामेंट में आर्यना सबालेंका ने खिताबी जीत हासिल कर अपने टेनिस करियर में एक और शानदार जीत हासिल कर ली।

इस बार बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने रविवार को फाइनल में जेसिका पेगुला को हराकर यूएस ओपन 2024 महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है। इस बार यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) महिला एकल का यह फाइनल मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में एक घंटे 53 मिनट तक चला था।

इस फाइनल मुकाबले में खेलते हुए सबालेंका ने पेगुला को दो सेटों में 7-5, 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया। इस फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने एक सेट और 3-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन इससे पहले ही पेगुला ने लगातार पांच गेम की जीत दर्ज की और 5-4 पर दूसरे सेट के लिए सर्विस की। लेकिन फिर भी सबालेंका ने सभी छोटी-छोटी असफलताओं को झेलते हुए सीधे सेटों में जीत हासिल की।
US Open 2024 ऐसा रहा मैच का हाल :-

दुनिया की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पेगुला को सीधे दो सेटों में 7-5, 7-5 से हराया। इस फाइनल मुकाबले में सबालेंका के सामने पेगुला काफी संघर्ष करती हुई दिखाई दी। वहीं इसके अलावा सबालेंका ने इस मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। क्यूंकि एक समय में सबालेंका इस फाइनल मुकाबले में 0-3 से पीछे हो गई थी लेकिन फिर ब्रेक पॉइंट से वापसी करते हुए उन्होंने पेगुला के ऊपर 5-3 की बढ़त हासिल की और आखिरी में मैच को अपने नाम कर लिया।
US Open 2024 फाइनल मैच के बाद सबालेंका ने क्या कहा :-
इस यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के फाइनल मुकाबले को जीत के बाद सबालेंका ने कहा कि, ” यूएस ओपन 2024 भी मेरे लिए एक बहुत ही खास जगह है। क्यूंकि मुझे पहले भी यहां पर कई मुश्किल हार का सामना करना पड़ा है। तभी तो मैं हमेशा उम्मीद करती थी कि एक दिन मैं भी इस खूबसूरत ट्रॉफी को अपने हाथों में लू, यह हमेशा मेरा सपना रहा है।”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ” यह मेरे लिए इसलिए भी काफी खास है। क्यूंकि चाहे कुछ भी हो मैं हर बार और मजबूत होकर वापस आ रही थी और मुझे इससे काफी कुछ सीख मिली थी। मैंने इस खूबसूरत ट्रॉफी को पाने का सपना कभी नहीं छोड़ा था। तभी तो आप सभी जानते है कि यह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है।”
US Open 2024 एक ही सत्र में दोनों हार्डकोर्ट मेजर जीतने वाली पहली खिलाड़ी :-

बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने इस सत्र में कुल 40 विनर्स लगाए है। इसके अलावा साल 2016 में एंजेलिक कर्बर के बाद अब सबालेंका एक ही सत्र में दोनों हार्डकोर्ट मेजर जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। वहीं इससे पहले सबालेंका यूएस ओपन 2023 के फाइनल में अमेरिका की कोको गौफ से हार गईं थी, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार पेसर की चमकी किस्मत