World No. 1 Iga Swiatek makes winning start in Paris Olympics 2024 by defeating Irina-Camelia Begu
वर्ल्ड नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक (Iga Swiatek) ने शनिवार को रोलांड गैरोस में इरिना-कैमेलिया बेगू (Irina-Camelia Begu) को 6-2, 7-5 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में गोल्ड मेडल के लिए अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।
कोर्ट फिलिप-चैटियर पर 1 घंटे 45 मिनट में मिली जीत ने स्वियाटेक को पोडियम पर पहुँचने का प्रबल दावेदार बना दिया है। बता दें कि, इस साल क्ले कोर्ट पर उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं। उन्होंने इरिना-कैमेला बेगू को हराकर इस साल क्ले-कोर्ट पर लगातार 20वीं जीत दर्ज की है।

चार बार की फ्रेंच ओपन विजेता इगा स्वियाटेक ने इसी महीने यहाँ पर विंबलडन भी खेला था, जहाँ उन्हें ग्रास-कोर्ट पर थर्ड राउंड में यूलिया पुतिनत्सेवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, क्ले-कोर्ट पर उन्होंने इसी साल मैड्रिड में मैड्रिड ओपन, रोम में इटालियन ओपन और पेरिस फ्रेंच ओपन में खिताब जीते थे।
दूसरी ओर, पूर्व टॉप 25 खिलाड़ी रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू को अपने पसंदीदा सतह पर वापसी करते हुए भी निराशा झेलनी पड़ी। बता दें कि, बेगू अपने करियर में दो बार फ्रेंच ओपन के दूसरे सप्ताह तक पहुंची हैं। उन्होंने पिछले साल चोट के चलते छह महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी की और अपने तीसरे ओलंपिक में जगह बनाई थी।

गौरतलब हो कि, रोलांड गैरोस में भारी बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ और बंद छत के नीचे हुआ। छत बंद होने के बावजूद खेलते हुए स्वियाटेक ने 1 घंटे और 45 मिनट में विजेताओं (30 से 22) की तुलना में अधिक अनफोर्स्ड एरर किए, लेकिन तीसरे सेट से बचने के लिए रिटर्न पर उनके पास काफी मौके थे।
स्वियाटेक ने कुल 15 मौकों में से 5 बार बेगू की सर्विस तोड़ी और मैच के अंतिम चार गेम भी जीते। उन्होंने अंतिम चार गेम में सिर्फ एक बार ही अनफोर्स्ड एरर किया और शानदार जीत के साथ अपना दूसरा ओलंपिक अभियान शुरू किया।

बता दें कि, स्वियाटेक दूसरे राउंड में अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का या फ्रांस की डायने पैरी से खेलेंगी। टोक्यो ओलंपिक में उन्हें दूसरे राउंड में ही अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उनकी नजरें यहाँ जीत हासिल करने पर होगी।