साल 2023 के सिंतबर माह में कंपनी ने अपने कई पूराने सुपरस्टार्स को रिलीज करने का एक बड़ा फैसला लिया था। खासकर उन स्टार्स का जिनका मौजूदा वक्त में कम्पीट क्लॉज समाप्त हो चुका है और वो अब फ्री एजेंट बन चुके हैं। हांलाकि इनमें से भी कई सुपरस्टार्स उनकी वापसी का ऐलान कर चुके हैं। इन्हीं नामों में से एक नाम सुपरस्टार रिक बूग्स का भी है। रिक को सितंबर 2023 के महीने में डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा रिलीज किया गया था। इन सब के बाद अब उन्होंने रिंग में वापसी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
पहले की तुलना में अभी ज्यादा व्यस्त हूं- रिक बूग्स
जानकारी के लिए बता दें कि रिक बूग्स ने बीते दिनों में ही एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान बूग्स से इस साल यानी 2024 में रेसलिंग को लेकर एक सवाल पूछा गया। इसके बाद उन्होंने सवाल का उत्तर देते हुए कहा था कि, “मेरा अभी रेसलिंग की दुनिया में वापसी करने का किसी भी प्रकार का इरादा नहीं है। आगे देखते हैं कि क्या होता है। मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि मेरी कभी भी रेसलिंग की दुनिया में वापसी नहीं होगी। लेकिन में WWE में बिताए गए दिनों की तुलना में अभी ज्यादा बिजी हो चुका हूं।”
जानकारी के लिए बता दें कि रिक बूग्स ने साल 2023 का आखिरी मुकाबला SummerSlam के दौरान लड़ा था। इस दौरान वो प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए बैटल रॉयल का हिस्सा थें। हांलाकि इस मैच में वो कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाए थे। बूग्स मेन रोस्टर डेब्यू के बाद दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होने लगे थे। इसके अलावा उनके टेग-टीम पार्टनर शिंस्के नाकामुरा के साथ दर्शकों को काफी पंसद आने लगे।
ये भी पढ़ें: इन तीन रेसलर्स के लिए साल 2024 की शुरुआत रही बेहद शानदार
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।