Chad Bowes: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने खेला रिकॉर्ड तोड़ पारी सिर्फ इतने ही गेंदों में जड़ दिया दोहरा शतक क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी जो आए दिन कोई ना कोई कारनामा करते रहते हैं और इसलिए क्रिकेट जगत में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कैंटरबरी के लिए ओटैगो के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया।
बता दें कि, उन्होंने इस दौरान 27 चौके और 7 छक्के जड़े हैं। यह किसी भी वनडे मैच (लिस्ट-ए) में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है। उनकी इस विध्वंसक बैटिंग के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज थर-थर कांप रहे थे। यह मैच हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च) में खेला गया।
चैड बोज ने किया नारायण जगदीसन और ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड ब्रेक

चैड बोज (Chad Bowes) ने अपने इस आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के लिस्ट-ए रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया। बता दें कि, हेड ने इससे पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 114 गेंदों पर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
उनके अलावा तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने भी 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंदों पर 200 रन बनाए थे।
ब्रेडन मैकुलम के अंदाज में करते हैं बल्लेबाजी चैड बोज

न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 6 वनडे और 11 टी20 खेलने वाले चैड बोज (Chad Bowes) में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की झलक दिखती है। बता दें कि, बोज फोर्ड ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इससे पहले कीवी बल्लेबाज जेमी हाउ सेंट्रल स्टैग्स के लिए खेलते हुए साल 2012-13 में 222 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि, लिस्ट ए मैचों में ऐसा कारनामा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
चाड बोवेस तोड़ सकते थे जेमी हाउ का यह रिकॉर्ड

चैड बोज (Chad Bowes) के द्वारा खेली गई 205 रनों की पारी कैंटरबरी का रिकॉर्ड है, लेकिन व्यक्तिगत पारी के लिए न्यूजीलैंड फोर्ड ट्रॉफी के रिकॉर्ड से बस थोड़ा ही कम है। यह अभी भी कीवी बल्लेबाज जेमी हाउ के नाम है, जिन्होंने 2013 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 222 रन बनाए थे।
बता दें कि, चाड के अलावा टीम के लिए अन्य कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। ओपनिंग करने आए चाड ने एक छोर आखिरी तक संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर पर सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंचे। ओटैगा के लिए मैथ्यू बैकॉन ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके, जबकि एंड्रयू हेजलडाइन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं एक विकेट डेल फिलिप्स के खाते में गया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।