Career in Sports Teacher: अगर आप भी स्पोर्ट्स में रूची रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए फाइदेमंद साबित होने वाली है। इस लेख में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने के विकल्प पर चर्चा करेंगे। आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि इसके लिए कई अन्य बच्चों के स्पोर्ट्स करियर निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जिन कोर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपके बजट के अनुसार होंगे। इसके अलावा इसके लिए आपको बड़ी-बड़ी डिग्रियों की जरूरत भी नहीं है। 12वीं पास करने के बाद आप इन सभी कोर्स को कर सकते हैं।है। चलिए अब आपको स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाने वाले इन शानदार कोर्स के बारे में बताते हैं।
कैसे बने स्पोर्ट्स टीचर?
खेलकूद के श्रेत्र में यदि आप एक एजुकेशन टीचर के रूप में भविष्य तलाश रहे हैं, तो आप एक बेहतरीन करियर विकल्प को चुन रहे हैं। इसमें आप अन्य बच्चों की खेलकुद की गतिविधियों को देखने के साथ-साथ अपने स्वास्थ का भी बेहतर ध्यान रख सकते हैं। फिजिकल एजुकेशन टीचर में करियर बनाने के लिए आपको बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन का कोर्स करना होगा। इस कोर्स को भी आप अन्य कोर्सों की तरह 12वीं के बाद कर सकते हैं। जैसे ही आप इसकी पढ़ाई पूरी कर लेंगे इसके बाद शुरुआती सैलरी के तौर पर 25 से 30 हजार प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप शाररिक एजुकेशन के श्रेत्र में पढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बैचलर डिग्री कम्पलीट करने के बाद एमपीएड का कोर्स करना होगा। इसके अलावा नेट का भी एक्जाम क्लियर करना होगा। इसके बाद आप शुरुआती तौर पर 35 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह तक कमा सकत हैं। अनुभव होने के बाद आपकी सैलरी में और ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने के मिलेगी।
कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- लक्ष्मी बाई नेशलन यूनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एंड साइंसेज, न्यू दिल्ली
1 Comment
Pingback: This is the first match, first ball, first win and who scored the first run in the history of cricket.