आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले अपना आखिरी लीग मैच बताकर संन्यास की घोषणा करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबााती रायडू के एक खुलासे ने हड़कंप मचा दिया ह था। दरअसल, उस दौरान रायडू ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और हैदराबाद क्रिकेट एशोसिएसन के चीफ पर कई खुलासे किए थे। इस बारे में रायडू ने बात करते हुए कहा है कि इन दोनों की वजह से उनका करियर खराब हुआ और इस दौरान वो मानसिक समस्याओं से भी जूझे थे।
अपने बेटे के लिए मेरा करियर बर्बाद किया- रायडू
पूर्व भारतीय बल्लेबाज व चेन्नई के इस स्टार बल्लेबाज ने हैदराबाद क्रिकेट के प्रशासक रहे शिवपाल यादव पर उनके करियर को बर्बाद करने के लिए गंभीर आरोप लगाए थे। अंबाती रायडू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, शिवपाल यादव ने अपने बेटे के लिए मेरा करियर बर्बाद किया, क्योंकि वो अपने बेटे अर्जुन यादव को आगे बढ़ाना चाहते थे।

हैदराबाद क्रिकेट में होती है राजनीति- रायडू
इसके बाद रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट पर बात की। उन्होंने कहा कि, उन्होंने जब अपने क्रिकेट करियर की शरुआत की उसी वक्त से हैदराबाद क्रिकेट में राजनीति शरु हो चुकी थी। शिवपाल यादव ने अपने बेटे अर्जुन यादव को भारतीय टीम मे जगह दिलवाने के लिए मुझे परेशान किया था। मैं अर्जुन से बेहतर क्रिकेट खेल रहा था, यही कारण रहा कि उनके द्वारा मुझे परेशान किया गया।
हाल में ही राजनीति से जुड़े अंबाती रायडू ने बीते कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम बल्लेबाज रहे हैं। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को हराकर खिताब अपने नाम करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रायडू ने इसके बाद अलवीदा कह दिया था।