इस वक्त विराट कोहली भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी बन चुके हैं। अब ऐसे में कई लोग विराट कोहली के विचारों और प्रदर्शन पर सवाल खड़े करते रहते हैं। आईपीएल 2024 के शुरुआत में ही पूर्व स्टार भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट के कम स्ट्राइक रेट के लिए उनकी कड़ी आलोचना की थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में आरसीबी ने अपने 8 मैचों में से कुल 7 मैच हारे थे। इस दौरान आरसीबी की इस हार के लिए टीम समेत विराट कोहली को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके पीछे का कारण विराट कोहली का स्ट्राइक रेट था। इसके बाद कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी थी। विराट के बाद अब उनके दोस्त एबी डिविलियर्स भी उनके समर्थन में आ गए हैं।
एबी डिविलियर्स ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, “मुझे लगा कि यह बहुत बुरा है कि देश के हीरे और रोल मॉडल जैसे किसी व्यक्ति की इतनी आलोचना हो रही है। लेकिन उनके बारे में मैं निश्वित था और यही बात मैंने अपने शो में कही। आपको नहीं पता कि आलोचना होने पर इस व्यक्ति का क्या होता है। मैंने जितने साल उनके खिलाफ खेला हैं, मैं टीम रूम में खिलाड़ियों से कहता था कि आप मैदान पर विराट से एक शब्द भी न कहें क्योंकि वह मैदान पर आएंगे और अगर आप उन्हें परेशान करने की कोशिश करेंगे तो वह शतक बना देंगे। शायद यह एक वरदान ता कि उन्हें थोड़ी-बहुत आलोचना मिली, क्योंकि इस तरह चीजें उन्हें बहुत प्रेरित हैं।”
कुल मिलाकर डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली टी20 विश्वकप में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं और यहीं पर उनका प्रभाव सबसे ज्यादा है। वह जहां भी खेलते हैं, बल्लेबाजी टीम में नेतृत्वकारी भूमिका निभाते हैं। वह बल्लेबाजी इकाई में धैर्य और धैर्य बनाए है। मैं जानता हूं कि विराट कोहली खुद भी ओपनिंग का लुफ्त उठाते हैं, जो कि शानदार बात है। हमें उस व्यक्ति सम्मान करना चाहिए जिसने कई वर्षों तक खेल खेला है। उसे अपने खेल की अच्छी समझ है और वह जानता है कि उसे क्या करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में RCB के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
2 Comments
Pingback: WI vs SA: In the absence of star players, West Indies defeated South Africa by 28 runs in the first T20I.
Pingback: Abhinav Bindra gave advice to officials, said this big thing in favor of players